जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर तो सियासी तस्वीर साफ हो गई है लेकिन अभी भी इंडिया अलायंस के कई प्रत्याशियों पर असमंजस है. सूत्रों का दावा है कि मेरठ से सपा प्रत्याशी भानू प्रताप सिंह का टिकट कट गया है. लखनऊ में अखिलेश यादव की बैठक में टिकट काटने की घोषणा हुई.
सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा- आप सही से चुनाव नहीं लड़ पा रहें हैं. क्या किसी दूसरे को लड़ा दूं? इस बात पर भानू प्रताप सिंह खामोश हो गए. इसके बाद अखिलेश ने कहा- अब मैं डिसाइड करूंगा कि मेरठ से कौन लड़ेगा? सूत्रों के अनुसार सपा दलित कोटे से उम्मीदवार उतार सकती है.
ये भी पढ़ें-वरुण गांधी ने तोड़ी खामोशी, BJP से टिकट कटने पर कही ये बात
समाजवादी पार्टी मेरठ से नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज दे सकती है. कल समाजवादी पार्टी कार्यालय में मेरठ लोकसभा को लेकर समीक्षा बैठक थी. मेरठ के सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से फैसला सपा अध्यक्ष पर छोड़ा था.