स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उद्धव ठाकरे के सीएम बनने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महाविकास अघाड़ी के नेता और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के नये सीएम बनने पर ट्वीट कर उद्धव ठाकरे को बधाई दी है लेकिन इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा है कि बीजेपी के (अच्छे) दिन पूरे हो गए हैं।
महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को हार्दिक बधाई व शुभेच्छा!
‘सेक्युलरिज़्म’ और ‘सोशलिज़्म’ का ये नया महाराष्ट्रीय गठजोड़, आनेवाले नये राष्ट्रीय राजनीतिक युग की दस्तक है.
भाजपा के (अच्छे) दिन पूरे हुए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 28, 2019
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को हार्दिक बधाई व शुभेच्छा! ‘सेक्युलरिज़्म’ और सोशलिज़्म का ये नया महाराष्ट्रीय गठजोड़, आनेवाले नये राष्ट्रीय राजनीतिक युग की दस्तक है।
भाजपा के (अच्छे) दिन पूरे हुए। बता दें कि बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर घमासान चल रहा था लेकिन अंत में महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बन गई। शिवसेना के उद्धव ठाकरे सीएम की कुर्सी पर काबिज हो गए है।