जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक नईं तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। ये तस्वीर खुद सीएम योगी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद (सेल्फी) की है।
दरअसल पूरा मामला कुछ यूं हैं कि सीएम योगी गुरुवार को कानपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने यहां नमामि गंगे प्रोजेक्ट का जायजा लिया। ये पल हमेशा के लिए यादगार बना रहे इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौके पर अपनी सेल्फी भी ले ली। जो कि अब वायरल हो रही है।
बता दे कि ये पहला मौका है, जब खुद सीएम योगी ने अपनी सेल्फी ली है। इसीलिए सीएम योगी की तस्वीर सामने आने के बाद से लोग बड़ी ही तेजी के साथ इस तस्वीर को एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं।
वहीं इस सेल्फी पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है। हालांकि उन्होंने कहीं भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने गंगा की गंदगी से जुड़ी एक खबर को ट्वीट करते हुए उसमें लिखा है कि, माँ गंगा से मुँह चुरानेवाले किस मुहँ से ‘ख़ुद-तस्वीरी’ की हिम्मत कर पाते हैं।
माँ गंगा से मुँह चुरानेवाले किस मुहँ से ‘ख़ुद-तस्वीरी’ की हिम्मत कर पाते हैं. pic.twitter.com/egWitPnkPx
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 12, 2019
गौरतलब है कि, सीएम योगी की सेल्फी वायरल होने के बाद गंगा और सेल्फी का जिक्र करते हुए जिस तरह अखिलेश ने ट्वीट किया है, वो मुख्यमंत्री पर ही तंज है।
यह भी पढ़ें : क्या प्रशांत किशोर की जेडीयू से होगी विदाई ?
यह भी पढ़ें : भारत में हर पांचवें बच्चे को नहीं मिलता है भरपेट भोजन
यह भी पढ़ें : …जब जहर खाकर थाने पहुंची युवती !