Saturday - 2 November 2024 - 8:39 AM

‘देश की गाड़ी बिना बेल्ट के नाबालिग चला रहे हैं’

न्‍यूज डेस्‍क

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने दल के नेताओं के बीजेपी ज्‍वाइन करने के बाद पार्टी को संभालने में लगे हैं। साथ ही पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान के कानूनी शिकंजे में फंसने के बाद पूरी पार्टी को एकजूट कर विधानसभा चुनान की तैयारियों में लगे हैं। इस बीच वे समय-समय पर ट्वीटर के माध्‍यम से पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधाते रहते हैं।

सपा सुप्रीमो ने यातायात नियमों के उल्लंघन संबंधी नए नियम लागू होने को लेकर मोदी सरकार पर  ट्वीटर के माध्‍यम से वार किया है। उन्‍होंने कहा कि देश की गाड़ी सत्ता के नशे में चूर बिना बेल्ट के वो नाबालिग चला रहे हैं, जिन्हें अपना अहित करने का लाइसेंस जनता ने कभी नहीं दिया है।

देश की गाड़ी सत्ता के नशे में चूर बिना बेल्ट के वो नाबालिग चला रहे हैं, जिन्हें अपना अहित करने का लाइसेंस जनता ने कभी नहीं दिया। सामाजिक सौहार्द को प्रदूषित करने वाले ऐसे कुचालकों के पास देश के आर्थिक भविष्य का कोई बीमा भी नहीं है. अब जनता इनका चालान काटेगी। #TrafficTerrorism

इससे पहले अखिलेश यादव ने यूपी में बिजली महंगी होने को लेकर ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा था, “एक तरफ घटती आय व मांग और बढ़ती लागत की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है, वहीं प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं। कारोबारी व जनता सब त्रस्त हैं। उप्र में निवेश की घोषणाएं भी थोथी साबित हो रही हैं क्योंकि इनके लिए कोई भी बैंक पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं है।”

1 सितंबर से लागू हैं यातायात के नए नियम

बताते चले कि एक सितम्बर 2019 से देशभर में यातायात नियमों के उल्लंघन संबंधी नए नियम लागू हो गए। इनके तहत ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 10 गुना तक ज्यादा जुर्माना देना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com