स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार अखिलेश के निशाने पर है। योगी राज में अपराधियों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं योगी राज गुंडा राज में बदलता नजर आ रहा है, क्योंकि इन दिनों लूट और हत्या की घटनाये एकाएक बढ़ गई है।
इस वजह से अखिलेश यादव ने योगी को अपने रडार पर लिया है। उन्होंने योगी को कानूनव्यवस्था को लेकर घेरा है। अखिलेश यादव ने कहा कि कानूनव्यवस्था यूपी में एक मजाक बन गई है। उन्होंने कहा कि योगी अपने कामों को लेकर अखबारों में छपते रहते हैं। दूसरी ओर पुलिस के छोटे-बड़े अफसर लगातार बैठक करते हैैं लेकिन अपराध पर लगाम नहीं लगती है। उन्होंने हाल की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि योगी को निशाने पर लिया है। अखिलेश ने कहा कि राजधानी में अपराधियों का अड्डा बन गया है और लगातार लखनऊ में अपराध बढ़ गया है।
हाल के दिनों में लखनऊ में ये तीन बड़ी घटनाये हुई
-
कारोबारियों के लिए लखनऊ में कारोबार करना बेहद मुश्किल हो रहा है। कारोबारियों की लूटना अब अपराधियों के लिए यहां पर बहुत आसान है। राजधानी में कारोबारी मनोज भट्टाचार्य की हत्या के बाद से लखनऊ कारोबारियों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं राजधानी पुलिस अभी तक कई हत्या और लूट का खुलासा नहीं कर सकी है।
-
अभी कुछ दिन पूर्व किशोर के साथ थर्ड डिग्री का मामला काफी सुर्खियों में रहा है। पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं दिख रहा है। खाकी के भेष में भी आम नागरिकों को लूटा जा रहा है जबकि अवैध कब्जे में भी लगातार बढ़ रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहती है।
-
इसके आलावा महिलाओं से छेड़छाड़ बढ़ रही है। इतना हीं रेप की घटनाये भी प्रकाश में आ रही है। योगी राज कानून व्यवस्थाएं खराब हो चुकी है। इस मामले को लेकर राज्यपाल से सपा मिली थी लेकिन इसके बावजूद अब भी योगी राज में लगातार अपराध बढ़ रहा है।