जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान का सोमवार को हो रहा है। यूपी में सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव के दौरान सपा और बीजेपी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
मोदी और अखिलेश यादव के बीच जुब़ानी जंग तेजी होती नजर आ रही है। अखिलेश यादव ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी से खास बातचीत में योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी को रातभर नींद नहीं आई है और सुबह ही उनकी शक्ल पर 12 बज गए।
दरअसल योगी लगातार अखिलेश यादव और उनकी पार्टी सपा पर निशाना साध रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव ने आज झांसी में जवाब दिया। अखिलेश यादव ने कहा 12 तो देर से बजा है, लेकिन सीएम योगी के चहरे पर सुबह ही 12 बज गए हैं। उन्होंने कहा, कि बाबा मुख्यमंत्री जी की शक्ल देखो आजकल। 12 बज गए हैं उनकी शक्ल पर। रात भर नींद नहीं आई आज क्योंकि दूसरे चरण में वोट पडऩा था रात भर नहीं सो पाए।
बता दे कि सोमवार को तीन राज्यों में मतदान हो रहा है। यूपी में जहां दूसरे चरण का मतदान हो रहा है तो वहीं गोवा और उत्तराखंड के सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।
यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। यूपी के 9 जिलों में वोटिंग हो रही है जिसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटें शामिल हैं।
यूपी में कुल सात चरण में चुनाव होने हैंं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से भाजपा ने 38 सीटें जीती थीं, वहीं सपा को 15 सीटें और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं।
यहां ये जानना महत्वपूर्ण है कि 2017 का विधानसभा चुनाव सपा और कांग्रेस ने गठबंधन में लड़ा था, जबकि इस बार सपा और आरएलडी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं।