लोकसभा चुनाव अब चौथे चरण में पहुंच गया है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर निशान साध रही है। वहीं दूसरी ओर यूपी में सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है। यहां पर अखिलेश यादव और मायावती एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं और जीत का दावा भी कर रहे हैं। सपा-बसपा के गठबंधन की वजह से बीजेपी थोड़ी परेशान है।
अखिलेश यादव लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि अब अच्छे दिन का नारा नहीं दिया जाता है और बीजेपी ने इस नारे को त्याग दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी अब रैली में अच्छे दिन का नारा नहीं देते हैं। इतना ही नहीं अखिलेश ने मोदी पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पीएम अपने कामों की जगह विपक्ष, विदेशी दुश्मन की बात करते हैं।
रविवार को अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, विकास पूछ रहा है प्रधान जी कभी जनता की बात करेंगे या नहीं? वो कभी विपक्ष की बात करते हैं, कभी विदेशी दुश्मन की और कभी अपने मन की। इन सबके नाम पर वो ताली पीटकर नाटक करते हैं, लेकिन कभी अपने काम पर ताली क्यों नहीं बजाते? इस बार उन्होंने ‘अच्छे दिन’ का नारा क्यों त्याग दिया?
कुल मिलाकर देखा जाये तो अखिलेश यादव लगातार बीजेपी के साथ-साथ मोदी को घेर रहे हैं। उधर माना जा रहा है सपा-बसपा का गठबंधन यूपी में बीजेपी को कड़ी टक्कर भी दे रहा हैं।