स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव के अनुसार आम आदमी पार्टी दिल्ली में दोबारा सत्ता हासिल करेगी जबकि अरविंद केजरीवाल की एक बार फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी होगी।
यह भी पढ़ें : दलित वोट साधने में लगी प्रियंका गांधी करेंगी सीर गोवर्धनपुर के दर्शन
अखिलेश यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भारी अतंर से सरकार में वापसी कर रहे हैं। दिल्ली की जनता ने हिंदू-मुसलमान के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट किया है। अब जहां-जहां बीजेपी चुनाव लड़ेगी, वहां-वहां हारेगी।
अखिलेश ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा। सपा प्रमुख ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूर्य नमस्कार की बात करते हैं। उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि वह बेरोजगार बाप को भी कोई आसन बता दें।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी की असलियत समझाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता को अच्छी एंबुलेंस चाहिए, अच्छी सुविधा चाहिए, किसानों को उनकी पैदावार का उचित मूल्य मिलना चाहिए। जनता अब भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से नकार रही है।
यह भी पढ़ें : अब बाजार से गायब हो जाएगा 2000 का नोट!
आने वाले चुनाव में भाजपा को हर जगह हार का सामना करना पड़ेगा। अखिलेश यादव को उम्मीद है दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनेगी।
अखिलेश ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि एग्ज़िट पोल के आंकड़े ये संकेत दे रहे हैं कि भाजपा की नफऱत भरी नकारात्मक राजनीति को आज दिल्लीवासियों ने पूरी तरह नकार दिया है और कल पूरा देश नकारेगा। ये है ‘नये परिपक्व व युवा भारत’ का संदेश कि जो भी देश की तरक्क़ी, लोगों की भलाई और अमन-चैन का काम करेगा जनता उसी को चुनेगी।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1226162531816951808?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet