जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में खुद भी मैदान में उतरने का एलान किया है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी कहाँ से कहेगी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी सरकार बनने जा रही है तो चुनाव तो लड़ना ही होगा.
सीएम योगी के तंज़ का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब बेटा परीक्षा में पास न हो रहा हो तो कई बार माँ-बाप और चाचा भी जाते हैं नक़ल कराकर पास कराने मगर बाबा मुख्यमंत्री तो फेल हो गए हैं.
प्रेस कांफ्रेंस में जब अखिलेश यादव को बताया गया कि बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री को मथुरा से चुनाव लड़ाने को कहा है तो अखिलेश ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री जब मथुरा में चुनाव लड़ने जायेंगे तो वहां के नौजवान उनसे पूछेंगे कि उन्हें रोज़गार क्यों नहीं मिला? किसान पूछेंगे कि आमदनी दुगनी कब होगी और व्यापारी अपने व्यापार जा हाल दिखाएंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अब भी अपने भाषणों में किसानों की बात नहीं करती है. वोटों की लालच में कृषि क़ानून तो वापस ले लिए लेकिन आन्दोलन में मारे गए किसानों के बारे में कभी कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी का यह एलान है कि सरकार बनने के बाद मारे गए किसानों के परिवारों की 25-25 लाख रुपये से मदद करेंगे. सरकार बनेगी तो उन किसानों की याद में स्मारक भी बनाया जायेगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान किया है तो बीजेपी को करेंट लग गया है. पूछ रहे हैं कि बिजली कहाँ से मिएगी. उन्होंने कहा कि अनुपयोगी मुख्यमंत्री ने ठीक से काम किया होता तो यह सवाल पूछने की ज़रूरत नहीं पड़ी होती. तब हमारे प्रदेश में बिजली की कमी भी नहीं होती. हमारे पास बिजली को लेकर तमाम योजनायें हैं. हमें 300 यूनिट बिजली फ्री देने में कोई दिक्कत नहीं है.
यह भी पढ़ें : लापरवाह ड्राइवर को अदालत ने सुनाई 190 साल की सज़ा
यह भी पढ़ें : लिफ्ट में चार दिन तक फंसी रही महिला मरीज़ जब दरवाज़ा खुला तो…
यह भी पढ़ें : केजरीवाल ने कहा योगी सरकार ने लोगों को कब्रिस्तान भेजने का काम किया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार