जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर योगी और अखिलेश के बीच जुब़ानी जंग तेज हो गई है।
अखिलेश यादव बार-बार कह रहे हैं कि योगी की कुर्सी जाने वाली है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को करहल में उपचुनाव को लेकर एक जनसभा में संबोधन के दौरान एक बार फिर कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद यूपी में सीएम योगी की कुर्सी छिन जाएगी।
अखिलेश यादव ने करहल में जनसभा में संबोधित करते हुए एक बार फिर योगी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘महाराष्ट्र के चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की कुर्सी भी छिन जाएगी. यह हमारे मुख्यमंत्री जी समाज में अंदर ही अंदर बारूद बिछा रहे हैं लेकिन उनके नीचे सुरंग खुद रही है. यह जो बारूद बिछा रहे हैं वह इसलिए बिछा रहे हैं कि उनकी कुर्सी भी खतरे में है. सभी लोग आप मदद करना।’
इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने करहल से ऐतिहासिक जीत होने का दावा किया है। उन्होंने ये भी कहा कि बांटने की राजनीति कामयाब नहीं होगी. यहां जनता और किसानों को परेशान किया जा रहा है. नौजवानों को उलझाकर नौकरी नहीं दिया जा रहा है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 2024 में उपचुनाव हो रहे हैं, जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दलों के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये सीटें सांसद बने विधायकों या अन्य कारणों से खाली हुई हैं। मतदान 13 नवंबर को होगा, और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
शामिल सीटें
फूलपुर, कटेहरी, करहल, सीसामऊ, मझवां, गाजियाबाद सदर, खैर, मीरापुर, और कुंदरकी प्रमुख सीटों में शामिल हैं। करहल सीट समाजवादी पार्टी (SP) के अखिलेश यादव के गढ़ के रूप में देखी जाती है, जबकि गाजियाबाद और अन्य सीटों पर बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही है।