Tuesday - 29 October 2024 - 4:41 AM

विधानसभा में केशव मौर्या पर बिफरे अखिलेश, बाप तक पहुंच गई बात

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी विधानसभा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जबरदस्त तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि अखिलेश यादव केशव मौर्य के पिताजी तक पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच गरमागरमी इतनी बढ़ गई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दखल देना पड़ा।

विधानसभा सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि क्या आपने सैफई की जमीन बेचकर सडक़ बनाई थी? इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव बिफर पड़े।

अखिलेश अपनी सीट से खड़े हुए और कहा कि क्या तुम पिता जी का पैसा लाते हो। राशन बांटा तो पिताजी का पैसा था? अखिलेश के इतना कहते ही दोनों तरफ से शोर-शराबा होने लगा तो खुद मुख्यमंत्री योगी ने मोर्चा संभाला और सबको मर्यादा में रहने की नसीहत दी।

यह भी पढ़ें : खुलासा : जब इंसान का निकलता है दम तो कैसा होता है महसूस, जानें मौत से जुड़ा वो राज

यह भी पढ़ें :  बिना कार्यपरिषद की सहमति राज्य सरकार नहीं ले सकती विश्वविद्यालय की जमीन

यह भी पढ़ें :  अखिलेश को लेकर राजभर ने फिर कहा-हम AC कमरे से निकालकर रहेंगे 

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आज नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने एक घंटे तक बोला।

इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खड़े हुए तो उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधना शुरु किया तो अखिलेश उन्हें बीच-बीच में टोकने लगे।

केशव मौर्य के भाषण के बीच अखिलेश यादव खड़े होकर उनसे पूछा कि वह (केशव) बताएं कि लोकभवन में कब बैठ पाएंगे। इस पर मौर्य ने कहा कि लोक भवन में कलम खिल गया है और खिला रहेगा। साइकिल पंक्चर हो गई है। उसे प्रदेश की जनता ठीक नहीं करेगी।

वहीं सपा प्रमुख ने कहा कि वह पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे हैं। ये भूल गए कि उनके जिला मुख्यालय की सडक़ किसने बनाई? बताएं फोर लेन किसने बनाई? इस पर केशव मौर्य ने कहा, ”अध्यक्ष जी कृपया इन्हें बता दीजिए कि ये 5 साल सत्ता में नहीं रहे, अगले पांच साल के लिए फिर विदा हो गए हैं। 2027 में चुनाव होगा तो फिर कमल ही खिलेगा। सडक़ किसने बनाई है, एक्सप्रेस वे किसने बनाई है, मेट्रो किसने बनाई है, ऐसा लगता है कि आपने सैफई की जमीन बेचकर आपने यह सब बना दिया है।”

यह सुनते ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव बिफर पड़े। उन्होंने कहा, ”तुम पिता जी से पैसा लाते हो यह बनाने के लिए। राशन बांटा है तो पिताजी से पैसा लाए हो।”

अखिलेश यादव के इतना कहते ही दोनों ओर के विधायक खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।

योगी ने संभाला मोर्चा

हंगामा बढ़ते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खड़े हो गए। उन्होंने सबको मर्यादा में रहने की नसीहत देते हुए कहा कि सहमति-असहमति हो सकती है किसी की बात पर। हम बाद में सब ठीक करवा सकते हैं, लेकिन सदन में तू-तू- मैं-मैं का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। सदन में असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। इससे देश में गलत संदेश जायेगा। जब एक सदस्य खासकर उप मुख्यमंत्री बोल रहे हों तो बीच में रनिंग कमेंट्री करना ठीक नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : ‘विभाजन और ध्रुवीकरण पहुंचा रहा भारत के विकास को नुकसान’

यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुआ ट्रांसफर

योगी ने कहा कि सिर्फ सत्ता पक्ष से मर्यादा की अपेक्षा ना करें विपक्ष भी इसका पालन करे तो बेहतर होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com