जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एयरपोर्ट का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस एयरपोर्ट से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों, छोटे उद्यमियों और तमाम दूसरे लोगों को भी फायदा होगा।
वहीं एक ओर एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ तो दूसरी ओर इस पर सियासत भी शुरु हो गई। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि इस एयरपोर्ट के शिलान्यास में भाजपा ने एक ईंट तक नहीं रखी थी, बस उद्घाटन करने पहुंच गए।
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव ने लिखा, ‘जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई…तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई…लेकर अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई। भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी।’
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : SC ने एक बार फिर योगी सरकार को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें : पंजाब में अटल बिहारी और साहिर लुधियानवी के नाम पर छिड़ा सियासी जंग
यह भी पढ़ें : कुमारस्वामी बोले- RSS शाखा से निकले लोग विधानसभा में देखते हैं गंदी फिल्में
जबकि शिलान्यास की एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई… तब भी सपा के कामों का उद्घाटन करने आ गये भाजपाई… लेकर अपनी कैंची, फ़ीता, माला, मिठाई।
भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता’ और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी ज़मीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी। pic.twitter.com/50ZtWfthS2
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 20, 2021
वहीं सपा नेता आईपी सिंह ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘आजतक बाढ़ के पानी में डूबे हुए पूर्वांचल में जुमलों की आज चुनावी बारिश होगी और सपा के कामों को अपना बताया जायेगा।’
आजतक बाढ़ के पानी में डूबे हुए पूर्वांचल में जुमलों की आज चुनावी बारिश होगी और सपा के कामों को अपना बताया जायेगा।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) October 20, 2021
पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह ने इसको लेकर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘अडानी जी कब पहुंच रहे हैं, कुशीनगर एअरपोर्ट? टैक्सपेयर के पैसे से बनाओ, अडानी को सौंप दो, बस हो गया विकास।’
उन्होंने एक और ट्वीट में एक कार्टून की तस्वीर साझा की और लिखा, ‘अडानी की उड़ान।’
अडानी की उड़ान। pic.twitter.com/XV90fx6ERm
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) October 20, 2021
वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘अभी टैक्स पेयर का पैसा है, कल किसी निजी कंपनी का हो जायेगा। आज ही बता दें कुशीनगर एयरपोर्ट कल किसका…?’
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 46 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला
यह भी पढ़ें : बैकफुट पर फैबइंडिया, सोशल मीडिया पोस्ट हटाया
सोशल मीडिया पर भी कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स भी टिप्पणी कर रहे हैं। सतीश नाम के यूजर ने लिखा, ‘इस सरकार ने विनाश का नाम बदलकर विकास रख दिया है। करती है विनाश, बताती है विकास। जब तक मोदी शासन रहेगा, तब तक विनाश होता रहेगा।’
अनिल शरण ने लिखा, ‘बेचा कहां है, गिफ्ट में दिया है! वैसे भी दोस्तों बीच हुए विनिमय को बेचना नहीं कहते!’