Friday - 25 October 2024 - 7:25 PM

अखिलेश ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा-‘भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो

जुबिली न्यूज डेस्क

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियों ट्वीट करके सरकार पर हमला बोला है। दरअसल वाराणसी के नई सड़क पर कुछ दिनों से पाइप में लिकेज का पानी सड़क पर बह रहा है। जिसका विरोध पूर्व पार्षद शाहिद अली ने अनोखे अंदाज में किया। पार्षद गड्ढे में बह रहे पानी में लेट गए और धरना दिया। साथ ही हाथ में एक पोस्टर भी लिया जिसमें लिखा था- देखो जलकल संस्थान की लापरवाही , सात दिन से पानी बह रहा है। पार्षद का वीडियो वायरल हो रहा है।

वहीं अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो…दिल्ली-लखनऊ वाले यहां भी खिंचवाएं फोटो। अखिलेश के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। साथ ही विपक्ष सरकार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।

बता दें कि पूर्व पार्षद शाहिद अली ने सोमवार को गड्ढे में बहते पानी में लेटकर प्रदर्शन किया। शाहिद अली ने कहा कि पेयजल लाइन कई दिनों से लीक होने की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण बेनिया, नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर फिसलन की स्थिति हो गई है। कहा कि जलकल संस्थान की इस लापरवाही से आने-जाने में परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें-..अब अखिलेश वाला अस्सी-बीस का ध्रुवीकरण !

इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीं पाइप लाइन में लिकेज से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पीने का बेकार हो रहा है। इससे जलसंकट को लेकर विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता उजागर हो रही है।

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने किसको बताया ठग?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com