जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे-वैसे सपा और बीजेपी के बीच चुनावी घमासान और तेज होता नजर आ रहा है। अभी तक योगी और अखिलेश एक दूसरे पर निशना साध रहे थे लेकिन अब सीएम योगी भी खुलकरअखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं।
दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब अखिलेश यादव ने गंगा नदी को लेकर जोरदार हमला बोलै है। दरअसल अखिलेश यादव ने गंगा नदी के गंदा होने को लेकर बड़ा दावा कर सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सीएम योगी ने गंगा नदी में डुबकी इसलिए नहीं लगाई क्योंकि वह जानते हैं कि गंगा नदी गंदी है।
अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘सवाल यह है कि क्या मां गंगा कभी साफ होंगी? मिल रहे फंड खर्च हो रहे हैं, लेकिन नदी साफ नहीं हुई है।
Chief Minister Yogi Adityanath is very well aware of the fact that none of the rivers are clean hence he decided not to take a dip in Maa Ganga (in Varanasi yesterday): SP chief Akhilesh Yadav in Jaunpur pic.twitter.com/bqurLdAvKs
— ANI UP (@ANINewsUP) December 14, 2021
यह भी पढ़ें : VHP नेता ने राम मंदिर आंदोलन को लेकर ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की बताई क्रोनोलॉजी और पूछा ये सवाल
बता दें कि बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने कल पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेहद अभिभूत नजर आए। विश्वनाथ मंदिर जाने से पहले प्रधानमंत्री यहां की तंग गलियों में स्थित काल भैरव मंदिर पहुंचे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वाराणसी के ललिता घाट पर जाकर गंगा में डुबकी लगाई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर अखिलेश ने कल एक बयान दिया था और कहा था कि आखिरी समय में वहीं पर रहा जाता है।
इसके बाद अखिलेश के इस बयान की बीजेपी ने कड़ी आलोचना करते हुए शर्मनाक करार दिया था। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा था कि इस तरह प्रधानमंत्री के लिए मृत्यु की इच्छा जताना अखिलेश की विकृत मानसिकता को दर्शाता है।
में अब महज कुछ महीने रह गए है। ऐसे में सपा से लेकर बीजेपी में जुब़ानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी सत्ता में वापसी का भरोसा जता रही है तो समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि बाइस में बदलाव होगा।