जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की वजह से इंडिया गठबंधन को चुनाव प्रचार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों नेता काफी अनुभवी नेता है और उनके न होने से काफी बड़ा झटका है।
इस बीच हाल में जेल से बाहर आये संजय सिंह ने माजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से खास मुलाकात की है।उन्होंने यूपी में गठबंधन- सपा और कांग्रेस- के उम्मीदवारों को अपनी पार्टी के बिना शर्त समर्थन की घोषणा की।
मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव परिणामों से घबरा गई है और इसलिए उसने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि जो लोग 400 पार का नारा लगा रहे हैं, इस बार वे यूपी से हार जाएंगे। उन्हें डर है कि वे 400 सीटें खो देंगे। वे दहशत में हैं। और इसलिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) और झारखंड के सीएम (हेमंत सोरेन) को भी जेल भेज दिया है।”
उन्होंने कह कि बीजेपी लोकसभा चुनाव परिणामों से घबरा गई है और इसलिए उसने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के दो मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी को लेकर कहा कि यूपी के लोग यह तय करेंगे कि जो लोग 2014 में सत्ता में आए, उन्हें 2024 में सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा।
अखिलेश यादव यहीं नहीं रूके , उन्होंने यहां तक कहा कि यूपी के लोग अच्छा स्वगत करने के साथ-ही शानदार विदाई देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बीजेप की कड़ी आलोचना करने हुए कहा कि हमें कोविड महामारी के दौरान थालियां बजाने के लिए बोला गया। उन्होंने किसानों का मामला उठाते हुए कहा कि क्या उनकी आय दोगुनी हुई या दो करोड़ लोगों को नौकरी मिला। इस मौके पर अखिलेश यादव को यूपी में आम आदमी पार्टी का पूरा सहयोग मिल रहा है।