जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजनीति में अखिलेश यादव और योगी एक बड़ा चेहरा है। दोनों के बीच लगातार जुब़ानी तेज हो गई। उपचुनाव को लेकर दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
इस बीच अखिलेश यादव ने योगी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने ये भविष्यवाणी कुंदरकी में सोमवार को चुनावी रैली संबोधित करने के दौरान की है।
सपा प्रमुख ने कहा कि आजकल सरकार को अपनी कुर्सी बचाने का गुस्सा है, क्योंकि दिल्लीवालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र के चुनाव के बाद इनकी कुर्सी बचेगी नहीं।
अखिलेश ने कहा कि कि ये दिल्ली गए थे और चाहते थे कि अपना कुछ बनवा लें, लेकिन अपना कुछ न बना पाएं, सब कार्यवाहक चल रहा है, ये कानून व्यवस्था की बहुत दुहाई देते हैं लेकिन इनका सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी अभी तक कार्यवाहक है, परमानेंट नहीं हो पाया। दिल्ली वाले इंतजार कर रहे हैं कि कब कुर्सी छीन लें।
सपा चीफ अखिलेश ने आगे कहा, मैं आपको भरोसा दिला रहा हूं कि महाराष्ट्र में बीजेपी हारेगी और यूपी में कुर्सी छीन ली जाएगी।
’ पूर्व सीएम ने कहा कि इनकी (सीएम योगी) कुर्सी तभी चली गई होती, जब इन्हें लगा कि नजूल की जमीन मुसलमान भाईयों की जमीन है। जब सब विधायक इकट्ठे हुए और कहा कि कुर्सी छीन लेंगे. तब वह डर गए और कानून को वापस ले लिया।
। बीजेपी उपचुनाव के जरिए 2024 के लोकसभा में मिली हार का बदला लेना चाहती है जबकि अखिलेश यादव जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी और बसपा प्रमुख मायावती के लिए ये उपचुनाव यूपी उपचुनाव की लड़ाई 2027 का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।
यूपी उपचुनाव में करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, खैर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है। उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस वजह से दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही है।