Tuesday - 29 October 2024 - 11:28 AM

अखिलेश बोले- जल्द साथ आएंगे चाचा शिवपाल

जुबिली न्यूज डेस्क

अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के गठबंधन पर तमाम निगाहें टिकी हुई हैं, दोनों तरफ से साथ आने के संकेत तो दिए जा चुके हैं लेकिन वह कब साथ आएंगे इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

इस सबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर दोहराते हुए साफ किया है कि चाचा शिवपाल का पूरा सम्मान किया जाएगा, जल्द ही वह पार्टी के साथ होंगे।

समाचार चैनल टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उनका सम्मान करेगी और उनको साथ लेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही उनके दल को भी साथ लेंगे।

यह भी पढ़ें :  मोदी के मंत्री बोले-अमेरिका में तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, हमें जिम्मेदार…

यह भी पढ़ें :   लखीसराय में बड़ा हासदा, ट्रक-कार की टक्कर में 6 की मौत

वहीं जब अखिलेश से गठबंधन की डेडलान के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव बहुत दूर है तो डेडलाइन कैसे होगी।

अखिलेश यादव ने साफ किया कि 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के दिन कोई पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं होगी।

वहीं इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था कि अगर अखिलेश उनके करीबियों को टिकट देने का वादा करें तो वह अपनी पार्टी के विलय को भी तैयार हैं।

गौरतलब है कि शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर साल 2018 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई थी। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव सपा से गठबंधन करने को लेकर कई बार अपनी बात सामने रख चुके हैं।

यह भी पढ़ें : अमरीकी चौधराहट को चीन की इस चुनौती ने दहला दिया

यह भी पढ़ें : बाइडेन ने 1.2 ट्रिलियन डॉलर के बिल को दी मंजूरी

पिछले दिनों शिवपाल यादव ने कहा था कि अगर 25 प्रतिशत सीटें मिलीं तो समाजवादी पार्टी के साथ आ सकता हूं।

उन्होंने ये भी कहा था कि सपा को खड़ा करने में हमने बहुत मेहनत की है। अगर सपा के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो हम किसी भी राष्ट्रीय दल के साथ गठबंधन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  T20 WC Final, Aus Vs Nz : ऑस्ट्रेलिया बना नया चैम्पियन 

यह भी पढ़ें :   राहुल के ‘हिंदू और हिंदुत्व में फर्क’ वाले बयान पर मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  ऑस्ट्रिया : कोरोना वैक्सीन की डोज पूरी नहीं लेने वालों के लिए लगा लॉकडाउन

शिवपाल ने कहा कि हमने नेताजी(मुलायम सिंह यादव) के साथ 40-45 साल काम किया है और सपा को बुलंदियों तक पहुंचाया है।

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब सपा प्रमुख बने थे, तो शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था और उनकी जगहनरेश उत्तम को सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com