जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / कुशीनगर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रण में कुशीनगर में रैली करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए कहा कि वह अगर हमारे पास 2017 में आ गए होते तो हमें इतने बुरे दिन नहीं देखने पड़ते. विकास के रास्ते पर उत्तर प्रदेश बहुत आगे चला गया होता. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ कि फाजिलनगर के लोग अपने वोट से न सिर्फ किसी की गर्मी निकाल देंगे बल्कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद बीजेपी की भाप निकल जायेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़ा था तब वह समाजवादी पार्टी में आ गए होते तो उत्तर प्रदेश को इतने बुरे दिन नहीं देखने पड़ते. दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय नहीं हुआ होता. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से हवा का रुख बदल गया है. बाबा मुख्यमंत्री के चेहरे पर 12 बज गए हैं. उन्होंने गोरखपुर का टिकट कटा लिया है. हम लोग अब तक आमने-सामने बैठते थे, अब साथ बैठकर सरकार चलाएंगे और बाबा मठ में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की हालत पस्त हो गई है. एक नेता कान पकड़कर उठक बैठक कर रहा है. दूसरा तेल मालिश कर रहा है. यह डबल इंजन की सरकार की हालत है. जनता इन्हें समझ गई है. इनकी झूठ की पटरी उखाड़कर फेंकने की तैयारी हो गई है. अब इनकी ज़मानत ज़ब्त कराने की तैयारी है.
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे जवान फ़ौज की तैयारी कर रहे हैं मगर बाबा नौकरी देने के बजाय हवाई चप्पल वालों को जहाज़ में बिठाने की बात कर रहे हैं. इनकी सरकार में खाद के पैकेट से पांच किलो खाद चोरी हो रही है. महंगाई बढ़ती जा रही है. पारले जी की बिस्किट छोटी हो रही है. इस चुनाव में इनकी गर्मी निकल जायेगी. हमारी सरकार आयेगी तो हम फ़ौज में नौकरी देंगे. जातीय जनगणना कराकर जाति के हिसाब से सबको फायदा पहुंचाएंगे.
यह भी पढ़ें : पांचवें चरण के रण में जानिये कहाँ पड़े कितने वोट
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का एलान, सरकार बनाकर फिर चलाएंगे बुल्डोज़र, विपक्षी भाग जायेंगे विदेश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है