जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / इटावा. विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच दूरियां फिर से बढ़ने लगी हैं. शिवपाल सिंह यादव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच तरह-तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है लेकिन शिवपाल सिंह यादव अपने पत्ते खोलते नज़र नहीं आ रहे हैं. लगातार इस बात की चर्चा जोर पकड़ रही है कि बीजेपी शिवपाल को राज्यसभा भेज रही है, कभी कहा जा रहा है कि शिवपाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाकर बीजेपी उन्हें अखिलेश यादव के बगल में बिठाने वाली है तो शिवपाल इन सारी चर्चाओं में मज़े ले रहे हैं. शिवपाल की चुप्पी तुडवाने के लिए पत्रकारों ने जब सीधे शिवपाल सिंह यादव से सवाल किया कि क्या वह बीजेपी में जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि नो कमेन्ट. यही सवाल अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सवाल पर अपना वक्त बर्बाद न करें.
शिवपाल सिंह यादव के भविष्य के कदम को लेकर चल रही अटकलों के बीच अचानक से शिवपाल इटावा में एक ऑटोमोबाइल सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां मीडिया का जमावड़ा लग गया. सबको उम्मीद थी कि शिवपाल वहां कुछ न कुछ बोलेंगे और खबर बनेगी लेकिन शिवपाल खामोशी की चादर ओढ़े अपने गांव सैफई चले गए. हालांकि पत्रकारों ने उन्हें खूब कुरेदा लेकिन शिवपाल नो कमेन्ट के आगे बढ़े ही नहीं.
इटावा में शिवपाल सिंह यादव से जब यह पूछा गया कि आपके बीजेपी में जाने को लेकर अटकलें चल रही हैं. इसमें क्या सच्चाई है तो शिवपाल सिंह यादव ने कहा नो कमेन्ट. फिर कुरेदा गया तो वह बोले कि अभी कुछ नहीं बोलना है. जब कुछ कहना होगा तो आपको बुलाकर अपनी बात कहेंगे. पत्रकारों ने महंगाई पर सवाल किया लेकिन शिवपाल उसे भी नो कमेन्ट कहकर टाल गए.
यह भी पढ़ें : …तो विधानसभा में अखिलेश के ठीक बगल में बैठेंगे शिवपाल सिंह यादव
यह भी पढ़ें : शिवपाल के सिर्फ एक कदम ने सियासी कारीडोर में उठा दिया बवंडर
यह भी पढ़ें : सपा गठबंधन की बैठक छोड़ दिल्ली पहुंचे शिवपाल, भाई को बताया अपना ‘दर्द’
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…