जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में क्या होने वाला है…क्या नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं…क्या नीतीश कुमार इस्तीफा देने वाले हैं…ये कुछ सवाल जिसका जवाब अगले कुछ घंटे मिल सकता है। कयास लगाये जा रहे हैं कि नीतीश कुमार एनडीए में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार है।
उनकी बीजेपी से बातचीत भी अंतिम चरण में है और किसी भी वक्त नीतीश कुमार लालू का साथ छोड़ सकते हैं। बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी अपनी पैनी नजर बनाये हुए है और उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार यहां रहते तो प्रधानमंत्री बन सकते थे। यहां प्रधानमंत्री पद के लिए किसी का भी नंबर लग सकता है। नीतीश को गठबंधन के संयोजक या कोई अन्य बड़ा पद भी दिया जा सकता था। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आगे आना चाहिए।
इंडिया गठबंधन को लेकर और उनसे (नीतीश कुमार) कांग्रेस को जो तत्परता दिखानी चाहिए थी, वो नहीं दिखाई। उनसे बात करनी चाहिए थी। सपा मुखिया ने कहा, मैं चाहता हूं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहे। उन्होंने ही पहल करके इंडिया गठबंधन को बनाया था। मैं प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हूं।
जहां पर रीजनल पार्टी मजबूत हैं, वहां उनको तरजीह दी जानी चाहिए. राम मंदिर के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राम मंदिर से राजनीति कर रही है। इसको लेकर ही भाजपा राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रही है।