जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा और गुंडागर्दी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में ऐसा नंगा नाच किसी ने भी नहीं किया.
लखनऊ में पत्रकारों से मुखातिब अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर चुनाव जीता है. चुनाव जीतने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहारा लिया गया. ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान जो नंगा नाच किया गया उसे पूरी दुनिया ने देखा.
अखिलेश यादव ने कहा कि इससे पहले की किसी भी सरकार ने ऐसी गुंडागर्दी नहीं की होगी. विपक्षी नेताओं को पर्चा नहीं भरने दिया गया. महिलाओं के कपड़े फाड़े गए. न जनादेश की परवाह की गई, न लोकतंत्र में मिले बहुमत का सम्मान किया गया. सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में जो गुंडागर्दी की उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है
यह भी पढ़ें : बगैर वैक्सीनेशन इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकीलों को भी प्रवेश नहीं
यह भी पढ़ें : आपका बच्चा भी मोबाइल से करता है क्लास तो हो जाएं सावधान, इस बड़ी बीमारी ने दे दी है दस्तक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
सपा सुप्रीमो ने कहा कि पंचायत चुनाव में हालात यह थे कि विपक्षी नेताओं से पर्चा छीनने की प्लानिंग की गई थी. पुलिस और पत्रकारों को पीटा गया. यूपी में जंगलराज आ गया है.लखीमपुर में जो बहनों के साथ हुआ उसकी रिकार्डिंग मौजूद है. जनता इस जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी.