Tuesday - 29 October 2024 - 3:33 AM

अखिलेश बोले-अगर किसान आतंकवादी हैं तो भाजपाई उनका उगाया न खाएं

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। किसान आंदोलन अब चरम पर है। सरकार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल रखा है। सड़कों पर किसानों का आंदोलन लगातार तेज होता दिख रहा है।

इस वजह से सरकार भी मुश्किलों में नजर आ रही है। आलम तो यह है कि सरकार ने किसानों का बातचीत के लिए बुलाया है। उधर किसानों के सड़क पर अचानक उतरने पर राजनीति भी देखने को मिल रही है।

केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष भी अब लगातार हमला बोल रहा है। कांग्रेस के बाद सपा ने सरकार को घेरा है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश  ने बीजेपी की आलोचना की है और कहा है कि किसानों को आतंकवादी कहकर अपमानित करना भाजपा का निकृष्टतम रूप है।

ये भी पढ़ें: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 496 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इस जिले में दर्ज हुआ ‘लव जिहाद’ का पहला मामला

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किसान आंदोलन पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि किसानों को आतंकवादी कहकर अपमानित करना भाजपा का निकृष्टतम रूप है।

ये अमीरों की पक्षधर भाजपा का खेती-खेत, छोटा-बड़ा व्यापार, दुकानदारी, सड़क, परिवहन सब कुछ, बड़े लोगों को गिरवी रखने का षड्यंत्र है। अगर भाजपा के अनुसार किसान आतंकवादी हैं तो भाजपाई उनका उगाया न खाने की कसम खाएं।

 

अखिलेश यादव ने कल कहा था कि किसानों के साथ यह सरकार आतंकियों जैसा व्यवहार कर रही है। इस तरह से किसानों पर लाठी किसी सरकार ने नहीं चलाई होगी।

उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने किसानों से वादा किया था कि उनका कर्ज भी माफ करेंगे और उनकी आमदनी भी दुगनी करेंगे, लेकिन यह सत्ता में आ गए तो किसान और बर्बाद हो गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com