प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तेज़ी से बढ़ रहे महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि महिलाओं के खिलाफ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न व छेड़खानी के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. उससे निराश होकर भाजपा सरकार में बहन-बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं और सरकार मिशन शक्ति व पिंक बूथ जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है. सरकार परिवार वालों का दर्द समझे.
महिलाओं के ख़िलाफ़ जिस प्रकार बलात्कार, यौन उत्पीड़न व छेड़खानी के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं उससे निराश होकर भाजपा सरकार में बहन-बेटियाँ आत्महत्या करने पर मजबूर हो रही हैं और सरकार ‘मिशन शक्ति’ व ‘पिंक बूथ’ जैसे दिखावटी कार्यक्रमों में व्यस्त है.
सरकार परिवारवालों का दर्द समझे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 18, 2020
उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर में गैंगरेप की पीड़ित एलएलबी की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. इस छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. गैंगरेप का मुख्य आरोपित गिरफ्तार हो चुका है. सरकार ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन भी लिया है.
यह भी पढ़ें : शाह के गुपकर गैंग वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-बीजेपी वाले हिंदू…
यह भी पढ़ें : चुनाव में धांधली को खारिज करने वाले अधिकारी को ट्रंप ने किया बर्खास्त
यह भी पढ़ें : बद्रीनाथ धाम में यूपी वालों के लिए होंगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
बुलंदशहर में एक अन्य रेप पीड़िता की आग में जलने से मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि पीड़िता नव खुद को आग लगाईं थी जबकि परिवार वालों का इलज़ाम है कि लड़की को जलाया गया है.