Tuesday - 29 October 2024 - 4:32 AM

अखिलेश चुनाव बाद पहली बार पहुंचे नोएडा, तो केशव प्रसाद ने कसा तंज

जुबिली न्यूज डेस्क 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद शनिवार को पहली बार नोएडा पहुंचे। बता दें कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान वर्ष 2012 से 2017 तक वह कभी नोएडा नहीं आए। माना जाता है कि उसके पीछे यह अंधविश्‍वास था कि जो मुख्‍यमंत्री नोएडा आता है उसकी कुर्सी चली जाती है।

हालांकि नोएडा आने और 2017 के बाद 2022 के चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर योगी आदित्‍यनाथ ने यह मिथक तोड़ दिया। अखिलेश के नोएडा दौरे को लेकर डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने उन पर तंज कसा। केशव मौर्य ने कहा कि अब वह नोएडा जाएं या न जाएं, सपा नहीं आएगी।

केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज

भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में चोरी-डकैती बढ़ी है। भ्रष्‍टाचार चरम पर है। उधर, शनिवार को कानपुर दौरे पर रहे डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश के नोएडा दौरे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि अब वह नोएडा जाएं या न जाएं समाजवादी पार्टी आने वाली नहीं है। बता दें कि इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी नोएडा न आने को लेकर अंधविश्‍वास को लेकर कहा था कि जिस मुख्‍यमंत्री को कहीं आने-जाने से कुर्सी जाने का डर लगता हो उसे मुख्‍यमंत्री बनने का हक नहीं है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली और असम के सीएम में छिड़ा ट्विटर वॉर, पढ़ें किसने क्या कहा

रघुवर प्रधान की प्रतिमा का अनावरण 

नोएडा दौरे पर आए अखिलेश यादव ने रघुवर प्रधान की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर नोएडा उन्‍होंने एक सभा को सम्‍बोधित भी किया। मिशन 2024 की तैयारी में जुटे अखिलेश के इस नोएडा दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव राष्‍ट्रीय लोकदल से गठबंधन करके लड़ा था।

ये भी पढ़ें-अमेरिका में साध्वी ऋतंभरा के प्रवचन का विरोध, हो रही वीज़ा रद्द करने की मांग

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com