जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने झांसी में योगी आदित्यनाथ की सरकार की क़ानून व्यवस्था पर ज़ोरदार हमला बोला. ललितपुर में 13 साल की बच्ची से गैंगरेप और उसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर तिलक धारी सरोज द्वारा किये गए रेप पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि जिस प्रदेश में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं वहां की क़ानून व्यवस्था के बारे में क्या कहा जाए. उन्होंने कहा कि जब समाजवादियों के साथ उन्होंने खुद ललितपुर का दौरा किया तब इन्स्पेक्टर गिरफ्तार किया गया. बलात्कारी इन्स्पेक्टर की बर्खास्तगी और रेप पीड़िता को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता की उन्होंने सरकार से मांग की.
पत्रकारों से मुखातिब अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को सबसे खराब बताते हुए कहा कि पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें इसी प्रदेश में हो रही हैं. गोरखपुर के होटल मर ठहरे कानपुर के व्यापारी को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला. चंदौली में पुलिस ने दो बहनों को उन्हीं किए घर में घुसकर इतना पीटा कि एक की मौत हो गई. पुलिस का काम सिर्फ अवैध वसूली और अराजकता रह गया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार विशेष मज़हब के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है जबकि बीजेपी के लोग कब्ज़ा करने में लगे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गोरखपुर में 700 मीटर में बनी दुकानें तोड़ी गईं, जिनका 200 करोड़ मुआवजा ले लिया गया.
यह भी पढ़ें : बिजली कटौती को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए योगी सरकार ने उठाया यह कदम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया