जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आपराधिक घटनाओं को देखकर लगता है कि प्रदेश की बागडोर अब भाजपा सरकार के हाथ से निकलकर बदमाशों के हाथ में पहुँच गई है.
कासगंज ज़िले में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्याओं से प्रदेश दहल गया है. हत्यारों के फ़रार होने की ख़बर है. उप्र में धारावाहिक आपराधिक घटनाओं को देखकर लगता है कि प्रदेश की बागडोर अब शायद भाजपा सरकार के हाथ से निकलकर बदमाशों के हाथों में चली गयी है. #नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 26, 2020
अखिलेश ने ट्वीट कर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने लिखा है कि नहीं चाहिए भाजपा. No More BJP.
यह भी पढ़ें : स्मृतियों में जिंदा कलाम प्रेरणा भी हैं और आइना भी
यह भी पढ़ें : महीनों बाद वियतनाम में फिर लौटा कोरोना वायरस
यह भी पढ़ें : तो क्या यह खट्टर सरकार का राजनैतिक पैतरा है?
यह भी पढ़ें : अब ये दो युवा नेता बढ़ा सकते हैं कांग्रेस हाईकमान की टेंशन
कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के होड़लपुर इलाके में प्रेम सिंह, भूपेन्द्र सिंह उर्फ़ रुद्र और राधाचरण की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तेहरे हत्याकांड से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. जानकारी मिली है कि बदमाश कई दिन से इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए टोह में लगे थे. पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में ध्यान ही नहीं दिया. हत्याकांड हो गया तो एसएसपी भी मौके पर पहुँच गए और कई थानों की फ़ोर्स भी पहुँच गई. हत्यारों की तलाश के लिए अब एडीजी ने पांच टीमें गठित कर दे हैं. छापेमारी चल रही है.