Tuesday - 29 October 2024 - 10:05 AM

तिहरे हत्याकांड के बाद अखिलेश ने उठाया योगी सरकार पर सवाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आपराधिक घटनाओं को देखकर लगता है कि प्रदेश की बागडोर अब भाजपा सरकार के हाथ से निकलकर बदमाशों के हाथ में पहुँच गई है.

अखिलेश ने ट्वीट कर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने लिखा है कि नहीं चाहिए भाजपा. No More BJP.

यह भी पढ़ें : स्मृतियों में जिंदा कलाम प्रेरणा भी हैं और आइना भी

यह भी पढ़ें : महीनों बाद वियतनाम में फिर लौटा कोरोना वायरस

यह भी पढ़ें : तो क्या यह खट्टर सरकार का राजनैतिक पैतरा है?

यह भी पढ़ें : अब ये दो युवा नेता बढ़ा सकते हैं कांग्रेस हाईकमान की टेंशन

कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के होड़लपुर इलाके में प्रेम सिंह, भूपेन्द्र सिंह उर्फ़ रुद्र और राधाचरण की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तेहरे हत्याकांड से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. जानकारी मिली है कि बदमाश कई दिन से इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए टोह में लगे थे. पुलिस से शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले में ध्यान ही नहीं दिया. हत्याकांड हो गया तो एसएसपी भी मौके पर पहुँच गए और कई थानों की फ़ोर्स भी पहुँच गई. हत्यारों की तलाश के लिए अब एडीजी ने पांच टीमें गठित कर दे हैं. छापेमारी चल रही है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com