जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शिवपाल यादव और ओपी राजभर इन दिनों अखिलेश यादव से खफा नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं हालात तो ये बन गए है कि ये कभी अखिलेश यादव का साथ छोड़ सकते हैं। इसके आलावा शिवपाल व ओपी राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव में किसको वोट करेंगे ये पहले ही बता दिया था और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला था।
अब खुलकर शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव जमकर हमला बोला। उनका ताजा बयान साफ कर है कि आगे वो अखिलेश यादव से कोई समझौता नहीं करने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी से कई बार धोखा खा चुके हैं।शिवपाल सिंह यादव ने साफ शब्दों में ये भी कह दिया कि अब भविष्य में सपा से कोई समझौता नहीं करेंगे। हालांकि अभी तक उन्होंने आगे के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं। बता दें कि दोनों के बीच कई मौकों पर खुलकर टकराव देखने को मिला है।
शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दूरी बढ़ी। इसके बाद दोनों की राहे अलग-अलग हो गई थी लेकिन इस साल विधान सभा चुनाव में फिर से दोनों एक हो गए थे लेकिन चुनावी हार के बाद दोनों के रिश्तों में फिर से दरार पड़ गई और एक दूसरे के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं।
यूपी में समाजवादी पार्टी विधान सभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी और एक बार फिर सत्ता से दूर है। हालांकि अखिलेश यादव विधान सभा चुनाव में अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे थे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और जनता ने योगी को फिर से सीएम चुना है।
विधान सभा चुनाव में मिली हार के बाद से समाजवादी पार्टी में बगावत भी देखने को मिल रही है।हालांकि ये लग रहा है कि आने वाले समय में शिवपाल यादव अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है सपा की राह में एक बार फिर मुश्किलें आने वाली है।