Tuesday - 29 October 2024 - 9:34 AM

पेपर लीक पर केंद्र और योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, पूछा क्या गारंटी की ऐसा घपला दोबारा नहीं होगा

जुबिली न्यूज डेस्क 

नीट परीक्षा में धांधली के बाद महौल गर्मा गया है. ऐसे में मौजूदा सरकार पर विपक्ष का हमला बोलना तो बनता है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने UP Police Bharti, NEET, RO-ARO परीक्षाओं को लेकर केंद्र और योगी सरकार को घेरा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश यादव ने कई सवाल उठाए. उन्होंने यह पूछा कि इस बात की क्या गारंटी है कि अगर एक बार परीक्षा सुचारू रूप से नहीं हुई तो क्या दोबारा कराने पर उसकी शुचिता का ध्यान रखा जाएगा?

अखिलेश ने लिखा कि विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक होना, परीक्षा में सेंटर से लेकर सॉल्वर तक की धांधली होना, परीक्षा करानेवाली एजेंसी का काम शक़ के घेरे में आना, रिज़ल्ट में ग्रेस मॉर्क्स की हेराफेरी होना, मनचाहे सेंटर मिलना, एक ही सेंटर से कई कैंडिडेट का सेलेक्ट होना और 100% आना केवल एग्ज़ाम मैनेजमेंट की समस्या नहीं है. इन सबसे बढ़कर ये एक मानसिक त्रासदी है जिससे न केवल परीक्षा देनेवाले युवा बल्कि उनके माता-पिता भी ग्रसित हो रहे हैं.

 क्या गारंटी की ऐसा घपला दोबारा नहीं होगा

अखिलेश ने लिखा कि अगर पुलिस भर्ती, एआरओ, नीट जैसी धांधली की शिकार अन्य परीक्षाएं रद्द होकर दुबारा होती भी हैं तो इस बात की गारंटी कौन लेगा कि अगली बार परीक्षा आयोजित किये जाने पर ऐसा कुछ भी घपला-घोटाला नहीं होगा. जब सरकार वही है और उसकी व्यवस्था भी वही है तो ये सब धाँधलियाँ कहीं फिर से सरकार संरक्षित ‘परीक्षा माफ़ियाओं’ के लिए पैसा कमाने का ज़रिया न बन जाएं.

ये भी पढ़ें-मौत की रेल ! हर तरफ चीख-पुकार…बंगाल रेल हादसे का Video देखकर दिल रो देगा

उन्होंने लिखा कि युवा मानस वैसे ही बहुत नाज़ुक होता है, ऐसे में उनको सँभालना माता-पिता के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होता है. ऐसी घटनाओं से हताश-निराश होकर, जब माता-पिता ख़ुद व्यवस्था पर भरोसा खो देते हैं और उन्हें अपने बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिखने लगता है तो भला वो क्या अपने बच्चों का सहारा बनेंगे. इसीलिए सरकार इस संकट को एक मनोवैज्ञानिक दृष्टि से भी देखे और कम-से-कम युवाओं के मामलों को अपने चौतरफ़ा भ्रष्टाचार से मुक्त रखे. ये देश के भविष्य का सवाल है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com