स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहा है। ऐसे में मोदी सरकार भी सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर निशाना साध रही है। ताजा मामला तब और देखने को मिला जब पीएम मोदी ने सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर कुछ संकेत दिये थे। पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा में कहा था कि महागठबंधन की आड़ में सपा ने मायावती का इस्तेमाल किया है।
इसके बाद सूबे की राजनीति में घमासान देखने को मिल रहा था। इसके बाद अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केवल इसलिए ऐसा बोल रहे हैं क्योंकि उनका पता है कि उनकी सरकार नहीं बन रही है।
अखिलेश ने कहा कि मोदी के सुर बदल गए है क्योंकि चार चरणों में बीजेपी कमजोर साबित हुई है। अखिलेश ने कहा कि अब तक चुनाव में बीजेपी न तो विकास की बात की है और न ही किसानों की बात कर ही है। बीजेपी का काम है लोगों को गुमराह करना।