जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के करीब आते हैं, यहां पर सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। सपा और बीजेपी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहे हैं।
यूपी चुनाव जीतने के लिए नेताओं की जुब़ान फिसलती नजर आ रही है। उधर यूपी चुनाव में अब अखिलेश यादव को ममता बनर्जी का साथ मिल गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी सोमवार को लखनऊ पहुंच गईं।
West Bengal CM & TMC leader Mamata Banerjee received by Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav at Lucknow airport
During her two day visit, she will seek support for Samajwadi Party. pic.twitter.com/F3KabYGCCy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 7, 2022
खुद अखिलेश यादव ने उनकी अगवानी करते हुए एयरपोर्ट पहुंचे है। ममता दो दिन यहां पर रहेगी और समाजवादी पार्टी का प्रचार करती नजर आयेंगी। इतना ही नहीं ममता पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाने की बात कही है।
लखनऊ पहुंचते ही ममता ने बीजेपी हमला बोलना शुरू कर दिया है। उन्होंने इससे पहले कहा था कि यूपी में समाजवादी पार्टी को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दिलानी है। अगर लोग उनका समर्थन करते हैं तो इस चुनाव में अखिलेश जी के जीतने की पूरी संभावना है। वहीं ममता पर बीजेपी ने पलटवार किया है और यूपी वालों बहुरूपियों से सावधान!
यूपी वालों का अपमान करने वाली ममता और यूपी को दंगों की आग में झोंकने वाले अखिलेश में कोई फर्क नहीं है।
वहां ममता जी खेला करती हैं और यहां अखिलेश के गुंडे।
वही ममता आज वोट के लिए यूपी वालों को ठगने आई हैं।
यूपी वालों बहुरूपियों से सावधान! pic.twitter.com/k60ggWs1JQ
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 7, 2022
बीजेपी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यूपी वालों का अपमान करने वाली ममता और यूपी को दंगों की आग में झोंकने वाले अखिलेश में कोई फर्क नहीं है। वहां ममता जी खेला करती हैं और यहां अखिलेश के गुंडे। वही ममता आज वोट के लिए यूपी वालों को ठगने आई हैं। यूपी वालों बहुरूपियों से सावधान!
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान