प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. दिल्ली के विज्ञान भवन में दो बजे सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत की तैयारियां चल रही हैं. किसान संगठनों के नेता बस में सवार होकर विज्ञान भवन के लिए निकल चुके हैं. सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश ने कहा है कि चंद अमीर दोस्तों के फायदे के लिए पूरे देश के किसानों को न ठगे सरकार.
अखिलेश यादव ने कहा है कि बेहतर हो कि आज की बैठक में सरकार कृषि क़ानून वापस ले ले. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ज़मीनी कार्यकर्त्ता भी यही चाहते हैं. कृषि कानूनों की वजह से बीजेपी कार्यकर्त्ता जनता से नज़रें नहीं मिला पा रहे हैं. जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. अखिलेश ने कहा है कि भारत का राजनीतिक नेतृत्व कभी इतना बंजर नहीं था.
भाजपा सरकार चंद अमीर मित्रों के फ़ायदे के लिए पूरे देश के किसान को न ठगे और आज की वार्ता में कृषि क़ानून वापस ले. सच तो ये है कि भाजपा का ज़मीनी कार्यकर्ता भी यही चाहता है क्योंकि वो आम जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है.
भारत का राजनीतिक नेतृत्व इतना बंजर कभी न था. pic.twitter.com/hwzTWTGEm3
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 30, 2020
यह भी पढ़ें : पूर्व नौकरशाहों ने की लव जेहाद क़ानून वापस लेने की मांग, बताई ये वजह
यह भी पढ़ें : ज़िन्दगी में ही वायरल हो गई वसीम रिज़वी की कब्र
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर
अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार से किसानों की मुश्किलें समझने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि किसान इन कानूनों से मुश्किलों में नहीं होता तो इस कड़कड़ाती ठंड में कभी भी खुले आसमान के नीचे नहीं होता. बीजेपी सरकार लगातार किसानों का तिरस्कार करने में लगी है. यही किसान सरकार को सड़क पर ले आएगा.