Tuesday - 29 October 2024 - 8:42 AM

अखिलेश ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किया! जानें-शिवपाल को मिलेंगी कितनी सीटें

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव बेहद करीब है। 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण का मतदान होगा तो वहीं 10 मार्च को पता चलेगा कि यूपी की सत्ता में किसकी वापसी हो रही है।

ऐसे में यूपी में लगातार सियासी हलचल देखने को मिल रही है। आलम तो यह है कि चुनाव के करीब आते हैं नेताओं के पाला बदलने का खेल भी तेज हो गया है।

हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और लेकर बीजेपी अपनी-अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव ने बीते कुछ महीनों में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है।

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने छोटे-छोटे दलों को अपने साथ कर बीजेपी को थोड़ा परेशानी में जरूर डाल दिया है। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले बुधवार को समाजवादी पार्टी की लखनऊ में बड़ी बैठक हुई।

इस बैठक में अखिलेश यादव ने अपने साथ सहयोगी पार्टियों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर लिया है। इस बैठक में शिवपाल यादव से लेकर ओम प्रकाश राजभर भी मौजूद थे।

अखिलेश यादव ने खुद फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इसके बाद यह भी तय हो गया है कि सपा के साथ छह पार्टियों मिलकर यूपी चुनाव में उतरेगी।

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कहा से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर कयास लगने लगा है। माना जा रहा है कि शिवपाल यादव जसवंतनगर, गुन्नौर, भोजपुर, जसराना, मुबारकपुर, गाजीपुर जैसी सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।

अखिलेश के साथ बैठक में ये नेता हुए शामिल

  • प्रगतिशील समाजवादी पार्टी- शिवपाल यादव और आदित्य यादव
  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- ओमप्रकाश राजभर और अरविन्द राजभर
  • आरएलडी- डॉ मसूद, प्रदेश अध्यक्ष
  • महान दल- केशव देव मौर्य
  • जनवादी पार्टी- संजय चौहान
  • अपना दल (कमेरावादी)- कृष्णा पटेल
  • वहीं सपा से जुड़े सूत्र बता रहे है की टीएमसी और एनसीपी को 1-1 सीटें देने की बात सामने आई है

किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं 

  • राष्ट्रीय लोकदल को 25-30 सीटें मिलने का अनुमान है
  • ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाले सुभासपा को 8
  • शिवपाल यादव की प्रसपा को 6,
  • केशव देव मौर्य के महान दल को 3
  • संजय चौहान की जनवादी पार्टी को 3 सीटें मिल सकती हैं

अखिलेश ने कहा- ‘सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात… वहीं शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया कि- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में शामिल सभी सहयोगी दलों के साथ आगामी आम विधानसभा की चुनावी तैयारियों पर चर्चा हुई। प्रदेश के करोड़ो लोगों की यह आकांक्षा है कि उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सपा गठबंधन की सरकार बनें।’

राजभर ने भी बैठक की तस्वीरें ट्वीट की. उन्होंने 10 मार्च को बहुमत का दावा करते हुए ट्वीट किया-‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सभी सहयोगी दलों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक शोषित, वंचित विरोधी भाजपा सरकार की विदाई करना है 10 मार्च को सपा-सुभासपा भागीदारी संकल्प मोर्चा गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक साथ

 

बता दे कि बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव ने अब पूरा जोर लगा दिया है। अखिलेश यादव ने इस बार छोटे दलों के साथ गठबंधन करके अपनी स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com