जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव हो गया है। सात चरणों में इस चुनाव को कराया गया है। हालांकि इसके नतीजे दस मार्च को घोषित किए जायेगे।
वहीं कल आखिरी और सातवें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स भी सामने आ गया है। लगभग सभी एग्जिट पोल्स में बताया गया है कि यूपी में फिर से कमल का फूल खिलने जा रहा है लेकिन सपा अपनी जीत का दावा कर रही है।
नतीजों से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा करना कोई नई बात नहीं है। हालांकि ये भी बड़ा सवाल यह है कि एक्जिट पोल्स सही होगा या नहीं ये तो दस मार्च को पता चलेगा।
वाराणसी पहाड़िया मंडी में ईवीएम से भरी गाड़ी को समाजवादियों कार्यकर्ताओं ने पकड़ा !
प्रशासन EVM बदलने की फिराक में है !
ये सब क्या हो रहा है ? @ECISVEEP @SpokespersonECI @NareshUttamSP @samajwadiparty @yadavakhilesh @proframgopalya1 @ceoup pic.twitter.com/aRtkJb6Rjd
— Anshuman Singh. (@AnshumanSP) March 8, 2022
इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!
वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है।
मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें।
युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 8, 2022
इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को बढ़त दिखाने वाले एक्जिट पोल को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खारिज कर दिया है।अखिलेश ने दावा किया है कि 10 मार्च को यानी नतीजों वाले दिन सत्ताधारी पार्टी भाजपा का राज्य से सफाया हो जाएगा।
न्यूज चैनलों पर दिखाए एग्जिट पोल को लेकर सपा प्रमुख ने कहा, “उन्हें जो दिखाना है दिखाने दीजिए। हम बहुमत ला रहे हैं। ” मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 300 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने सत्ताधारी बीजेपी पर पर चुनावी अभियान के दौरान “झूठा और फर्जी आंकड़े” दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को अब इसका पता लग गया है और इसलिए जनता ने अपने भविष्य के लिए महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ, विकास के लिए मतदान किया है।