Tuesday - 29 October 2024 - 10:52 AM

रामचरितमानस की इस चौपाई को लेकर अखिलेश ने सीएम को दी चुनौती, जानिए क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क

रामचरितमानस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पवित्र ग्रंथ के बारे में जो भी कहा, वह अब विवाद का रूप धारण कर चुका है। पार्टी के चीफ अखिलेश यादव भी स्वामी के समर्थन में उतर आए हैं। अब उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को ही चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से कहूंगा कि वह एक बार वो चौपाई पढ़कर सुना दें। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दलितों का अपमान

स्वामी ने कहा, ‘रामचरितमानस में आपत्तिजनक अंश है। इसमें महिलाओं, दलितों का अपमान किया गया है।’ उन्होंने रामचरितमानस को ग्रंथ मानने से भी इनकार कर दिया। स्वामी ने कहा, ‘कई ऐसे मौके आए हैं जब तुलसी कृत रामचरितमानस में इस बात का जिक्र आया है,

जहां पर जातियों को इंगित करते हुए अपमानित करने की बात की गई है। जे बरनाधम तेलि कुम्हारा… पढ़ते हुए स्वामी ने सवाल किया कि अगर ये भी हिंदू समाज की जातियां हैं तो कैसा ये हिंदू धर्म है जो अपने ही समाज के लोगों को गाली दे रहा है।’ उन्होंने कहा कि ऐसे आपत्तिजनक तथ्य जो किसी वर्ग, जाति विशेष को अपमानित करते हैं उसे प्रतिबंधित किया जाए। धर्म ग्रंथ के खिलाफ कोई नहीं है, न मैं हूं। भगवान श्रीराम के खिलाफ कोई नहीं है। रामचरितमानस के खिलाफ कोई नहीं है… मैंने कहा है कि योगी जी एक बार वह चौपाई पढ़कर सुना दें।

अखिलेश यादव का चैलेंज

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग दलित को शूद्र मानते हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि धार्मिक ग्रंथ के खिलाफ कोई नहीं है, न मैं खिलाफ हूं। भगवान श्रीराम के खिलाफ कोई नहीं है। रामचरितमानस के खिलाफ कोई नहीं है, लेकिन मैंने कहा है कि वह (सीएम योगी) एक बार वो चौपाई हमें पढ़कर सुना दें। क्या वह पढ़कर सुना सकते हैं?

मैं मुख्यमंत्री जी से पूछने जा रहा हूं कि मैं शूद्र हूं कि नहीं हूं। उन्होंने कहा कि कल मैं मंदिर में दर्शन करने जा रहा था, बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने गुंडागर्दी नहीं की? अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अगर योगी न होते, वह धार्मिक स्थान से न आए होते तो वह सवाल शायद मैं न पूछता, लेकिन क्योंकि वह योगी हैं और धार्मिक स्थान से उठकर सदन में आए हैं। इसलिए पूछा जा रहा है।

सबसे पहले यह जान लीजिए कि तुलसीदास ने अवधी में रामचरितमानस की रचना की थी। उन्होंने संस्कृत, उर्दू और फारसी शब्दों का भी प्रयोग किया है।

चौपाई नंबर 1-

ढोल गंवार सूद्र पशु नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी

दलित हितैषी बनने वाले लोग इस चौपाई का अर्थ कुछ ऐसे निकालते हैं कि शूद्र और नारी के खिलाफ अपमानजनक बात कही गई है। जबकि दूसरा वर्ग कहता है कि एक शब्द के कई मायने होते हैं। ‘ताड़ना’ का मतलब पीटना नहीं बल्कि नजर रखना या शिक्षा देना होता है। पहले भी कई दलित और महिला संगठन आक्रोश जताते रहे हैं। ऐसे में धर्मग्रंथ के जानकार समझाते हैं कि वैदिक वर्ण व्यवस्था में शूद्र का मतलब समाज के सेवक से था। जो भी व्यक्ति सहायता या सेवा करता था, उसे इस श्रेणी में रखा जाता था। इसमें आज के सभी नौकरीपेशा और वर्कर आ जाएंगे। लोग भूल जाते हैं कि भगवान राम क्षत्रिय थे लेकिन केवट को गले लगाया था और शबरी के जूठे बेर खाए थे।तुलसी ने अवधी में लिखा है इसलिए शब्दों का अर्थ और भावार्थ अलग हो सकता है। सुंदरकांड में वह लाइन आती है।

प्रभु भल कीन्ह मोहि सिख दीन्ही, मरजादा पुनि तुम्हरी कीन्हीं
ढोल गंवार सूद्र पसु नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी

इसमें समुद्र देव भगवान राम से कहते हैं- प्रभु ने अच्छा किया जो मुझे शिक्षा दी पर जीवों का स्वभाव (मर्यादा) भी तो आपका बनाया है। ढोल, गंवार, शूद्र, पशु और स्त्री ये सब शिक्षा के अधिकारी हैं।

चौपाई नंबर 2-

जे बरनाधम तेलि कुम्हारा। स्वपच किरात कोल कलवारा
नारि मुई गृह संपति नासी। मूड़ मुड़ाइ होहिं संन्यासी

इस चौपाई का जिक्र स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया और अपनी व्याख्या सामने रख दी। उत्तरकांड की इस चौपाई का अर्थ भी जानकार बताते हैं, ‘यह चौपाई मूल रूप से संन्यास के विषय में कही गई है। इसमें जाति, समुदाय या धर्म की बात नहीं है। संन्यास का मतलब यह होता है कि भरापूरा परिवार त्याग कर संन्यास लिया जाए। यह उत्तम संन्यास है न कि संपत्ति के नाश होने पर, पत्नी की मृत्यु होने पर, वैराग्य उत्पन्न हो और तब संन्यास लिया जाए। यह अनुचित है। यह संन्यास नहीं है। अक्सर तेली, कुम्हार, चंडाल, भील, कोल, कलवार ये वर्णों में नीचे की स्थिति में (न कि नीच) ये अक्सर यह कार्य करते हैं।’ ग्रंथ के ज्ञाता बताते हैं कि वैसे, संन्यास किसी के लिए वर्जित नहीं है। संन्यास सभी जाति, धर्म के लिए उत्तम है।

ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार ने किया साफ बोले-BJP से हाथ मिलाने की बजाय मरना पसंद करूंगा

वहीं अखिलेश इतने जोश से योगी को इसलिए चैलेंज कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि योगी कभी भी खुलेआम यह चौपाई कहने से परहेज करेंगे। भले ही इसका एक सही अर्थ बताया जाता हो पर दूसरा वर्ग इसे स्वीकार नहीं करेगा और अपना अर्थ ही सामने रखेगा। ऐसे में सियासी नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता। जिस तरह से एक समय आरक्षण की चर्चा को सियासी गलियारों में तूल दिया गया था, उसी तरह से रामचरितमानस विवाद को भड़काया जा रहा है।

जानिए सियासी एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं

यूपी के सियासी एक्सपर्ट कह रहे हैं कि यह बसपा के वोट बैंक को खींचने की रणनीति भी हो सकती है, जो काफी समय से लाइमलाइट से दूर है। खैर, जो भी वजह हो पर अच्छा यही होगा कि धर्मग्रंथ पर राजनीति न हो और जो भी भ्रम पैदा हो उसके समाधान के लिए संतों के पास जाया जाए। ग्रंथों पर अनुसंधान और अध्ययन उन्हीं का ज्यादा है, नेताओं का नहीं।

ये भी पढ़ें-1 अप्रैल से लागू होंगे नये नियम, जानें ग्राहकों को फायदा या नुकसान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com