Saturday - 26 October 2024 - 11:48 AM

अखिलेश ने पूछा कि मुख्यमंत्री क्या कम्प्रेशर हैं जो गर्मी निकाल देते हैं

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. चुनाव के बाद अखिलेश यादव की गर्मी निकाल देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ताजनगरी आगरा में तंज़ करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी कम्प्रेशर हैं. वह गर्मी निकाल देते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग इन्हें अच्छे से पहचान गए हैं. यह सदन में कहते हैं कि ठोंक दो और सदन से बाहर निकलकर गर्मी निकालने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता से कह रहे हैं कि हमारी गर्मी निकाल दो, हम उत्तराखंड वापस जाना चाहते हैं.

राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी के साथ मीडिया से मुखातिब अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा मेलजोल का शहर है. यहाँ के लोग बांटने वाली राजनीति को पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में सब तरह के लोग हैं. हम बाबा साहब के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. बीजेपी के लोग संविधान को भी खत्म करना चाहते हैं और किसानों को भी बर्बाद करना चाहते हैं.

सपा सुप्रीमो ने कहा कि रोज़गार मांगने वालों को बेइज्जत करने वाली इस सरकार को इस बार जनता उखाड़ फेंकेगी. इस बार का हर बूथ सरकार को एतिहासिक हार से सामना करवाएगा. इस चुनाव के बाद जनता मुख्यमंत्री को वापस उत्तराखंड भेजेगी.

अखिलेश यादव ने कोरोना काल में सरकार की तैयारी को लेकर भी उसे आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह सरकार मरीजों को आक्सीजन तक नहीं दे पाई. संक्रमण फैलता रहा और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. अस्पतालों को जिस तरीके से तैयार करना चाहिए था वैसे तैयार नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें : आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा कर्मियों की कई मांगें पूरी होंगी

यह भी पढ़ें : बचपन की सगाई तोड़ने पर हुआ खूनी संघर्ष, तीन की मौत

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्या की आमदनी बढ़ती गई लेकिन सम्पत्ति घटती गई

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com