जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / मैनपुरी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मैनपुरी में कहा है कि चाचा शिवपाल यादव को चुनाव में साथ ले लिया तो बीजेपी को चुनाव में हार दिखाई देने लगी. सामने हार का माहौल बना तो समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहाँ इनकम टैक्स के छापे पड़ने लगे. जांच अधिकारी दिल्ली से भेजे जाने लगे.
मैनपुरी के क्रिश्चयन मैदान में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब देश में लॉकडाउन था तब किसानों ने रात-दिन काम करके देश की आर्थिक व्यवस्था को बचाए रखा. सपा की सरकार बनेगी तो किसानों के हित में काम किया जायेगा.
सपा सुप्रीमो ने कहा कि योगी बाबा की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. बीजेपी सरकार में गरीबों के हक़ पर डाका डाला जा रहा है. यह नाम और रंग बदलने वाली सरकार है. 100 को 112 कर पुलिस व्यवस्था का कबाड़ा करने वाली सरकार है. यह खाद की चोरी करने वालीब सरकार है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार उपयोगी नहीं अनुपयोगी सरकार है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार एक्सप्रेस वे के किनारे मंडी बनाने तक का काम नहीं कर पाई. जितनी मंडियां सपा सरकार ने बनाई थीं, आज भी प्रदेश में उतनी ही मंडियां हैं. जो सड़कें मुलायम सिंह यादव ने बनाईं, उन्हें यह सरकार चौड़ा तक नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैली सरकारी रैली होती है.सपा की रैली जनता की रैली है. फर्क साफ़ दिख रहा है. जनता ने बीजेपी को सत्ता से हटाने का संकल्प ले लिया है.
योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा चलवाए गए बुल्डोज़र को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने पूछा कि बाबा बताएं कि लखीमपुर में उनका बुल्डोज़र कब चलेगा. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा माफिया बीजेपी में हैं. बाबा प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जिसने अपने मुकदमे वापस ले लिए. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार बनते ही हम जातीय जनगणना करायेंगे और सब को आबादी के अनुपात में हक़ दिलाएंगे.
बीजेपी सरकार पर तंज़ करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सड़क के उद्घाटन का सिस्टम ही बदल दिया. अब नारियल नहीं टमाटर फोड़ा जायेगा वर्ना सड़क टूट जायेगी. बीजेपी की जनविश्वास यात्रा के बारे में अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी का रथ देखकर इन्हें भी रथ का शौक सवार हुआ. रथ उनके पास था नहीं तो चाउमीन के ठेले पर सवार हो गए. उन्होंने कहा कि इन्हें तो ठीक से नक़ल करना भी नहीं आता. आप रथ पर चढ़ो या न चढ़ो जनता सब जानती है. उसे पता है कि आप उसे धोखा दे रहे हो. चुनाव में जनता इन्हें मज़ा चखाएगी.
यह भी पढ़ें : संसद के भीतर भी पहुंचा कोरोना संक्रमण का डर
यह भी पढ़ें : जया बच्चन ने BJP को दिया बुरे दिन आने का श्राप
यह भी पढ़ें : दो साल मुकदमा भी शुरू नहीं हो पाया तो सुप्रीम कोर्ट ने महिला को ज़मानत दे दी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट