जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. शिवपाल सिंह यादव को लेकर रोजाना चल रही अटकलों के बीच बुधवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी की तरफ ही सवाल उछाल दिया है कि चाचा को लेना ही है तो इतनी देर क्यों हो रही है अरे भाई चाचा को जल्दी ले लो. मैनपुरी में अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने के मुद्दे पर सवाल पूछा तो अखिलेश ने कहा कि मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन बीजेपी उन्हें लेकर इतनी खुश क्यों है यह बात समझ में नहीं आती, और फिर अगर इतना ही खुश है तो चाचा को बीजेपी में लेने में इतनी देर क्यों लग रही है. अरे भाई फ़ौरन ले लो.
समाजवादी पार्टी के टिकट पर जसवंतनगर से चुनाव जीतने वाले शिवपाल सिंह यादव नेता चयन को लेकर हुई समाजवादी पार्टी की बैठक में न बुलाये जाने से इस कदर नाराज़ हैं कि कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने चले जा रहे हैं तो कभी मुलायम सिंह यादव से शिकायत कर रहे हैं. उन्हें लेकर बीजेपी में जाने की अटकलों पर भी सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं और बीजेपी भी इसका मज़ा लेने में लगी है. मैनपुरी में पत्रकारों ने सीधे अखिलेश से पूछ लिया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है. चाचा को जल्दी से पार्टी में ले लो.
यह भी पढ़ें : शिवपाल-आज़म की मुलाक़ात क्या कोई नया गुल खिलायेगी
यह भी पढ़ें : शिवपाल, बीजेपी और सूत्रों की हकीकत
यह भी पढ़ें : शिवपाल ने फिर सजा दिया अटकलों का बाज़ार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर