जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार एक साथ नजर आयेंगे। इसके साथ ही दोनों आज पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे।
सात साल बाद ये पहला मौका होगा जब कांग्रेस उम्मीदवार का प्रचार करेंगे। यूपी की 80 सीटों को लेकर कांग्रेस से लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
दोनों दल जोरदार तरीके से प्रचार कर रहे हैं। 2017 चुनाव के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ बीजेपी पर निशान साधते हुए नजर आयेंगे।गाजियाबाद में दोनों नेता एक मंच से चुनावी प्रचार करेंगे। गाजियाबाद की सीट कांग्रेस के खाते में आई है।
इस वजह से इस सीट के लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक साथ प्रचार करेंगे और उससे पहले मीडिया से बातचीत भी करेंगे। अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने मैनपुरी में बीजेपी के 400 पार के नारे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया है। ये वसूली देश और पूरी दुनिया जान गई है, जिन लोगों ने ये चंदा वसूली की थी जनता उनका सफाया करेगी। 400 पार नहीं इस बार 400 हार होने जा रही है।
राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मांड्या और कोलार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण मतदान बेहद करीब है। इस वजह से सभी राजनीतिक दल काफी ज्यादा सक्रिय हो गए है और लगातार प्रचार कर रहे हैं। इतना ही नहीं जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है। बीजेपी लगातर विपक्ष पर हमलावर है तो दूसरी तरफ विपक्ष बीजेपी और मोदी सरकार की नाकामी को जनता के बीच लेकर आ रही है। हालांकि सर्वे अभी तक मोदी सरकार को बढ़त दिखा रहे हैं लेकिन जनता के हाथ में वो किसको चुनती है और किसको बाहर करती है।