जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव का चौथा चरण होने वाला है। इसको लेकर राजनीति दलों ने कमर कस ली है।
ऐसे में राजनीतिक दलों में जुबानी जंग भी खूब देखने को मिल रही है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं।
जुबानी जंग में पीएम मोदी लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशान साध रहे है जबकि कांग्रेस भी पीएम मोदी को टारगेट कर रही है।
उधर अप की सियासत में भी घमासन देखने को मिल रहा है। मायावती कांग्रेस और सपा को झटका दे रही है लेकिन कांग्रेस और सपा का गठबंधन भी मजबूती से चुनाव लड़ रहा है।
चुनाव के तीन चरण संपन्न होने के बाद पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, ने पहली जनसभा कन्नौज में की है। इस रैली में आप नेता संजय सिंह भी मौजूद थे। बता दे इससे पहले अखिलेश और राहुल यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले गाजियाबाद में एक संयुक्त प्रेस वार्ता की थी।
इस मौके पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मोदी पर जमकर हमला बोला है।
यूपी के कन्नौज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ”10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन जब डर गए तो अपने दो मित्रों का नाम लिया और कहा कि आकर मुझे बचाओ. ‘इंडिया’ गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। ” उन्होंने आगे कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे।
उन्होंने आगे कहा, ”10 से 15 दिन में आप देखना कि आपको भटकाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन भटकना मत. हमारा मुद्दा भारत का संविधान है। इस किताब ने दलित और पिछड़ो को अधिकार दिया है। ” राहुल गांधी के इस दावे पर भले इस पर कुछ नहीं कहा जा रहा हूं लेकिन लोकसभा चुनाव अगले महीने आ जाएंगे।