जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत जोड़ो यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 30 जनवरी को होगा। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी के कई नेताओं को अपनी यात्रा में शामिल होने के लिए पत्र लिख चुके हैं।
अब एक और जानकारी सामने आ रही है। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि समापन समारोह में शामिल होने के लिए 21 सियासी दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण भेजा है।
वही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को कांग्रेस ने एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है।
विवेकानंद जयंती पर मुलायम सिंह यादव के नाम पर नए साल का कैलेंडर जारी करते हुए अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि क्या उन्हें तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की रैली का निमंत्रण मिला है ? इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हां उन्हें बुलाया गया है और वे शामिल होंगे।
साथ ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर सवाल किया गया तो उन्होने जवाब दिया कि निमंत्रण मिला है, पार्टी के नेताओं के साथ विचार कर इस पर फैसला किया जाएगा।
मल्लिकार्जुन खडग़े ने पत्र में क्या क्या
मल्लिकार्जुन खडग़े ने पत्र में कहा, कि यात्रा की शुरुआत से ही हमने हर समान विचारधारा वाले भारतीयों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
राहुल गांधी के आमंत्रण पर विभिन्न चरणों में कई राजनीतिक दलों के सांसद भी यात्रा में शामिल हुए हैं। मैं अब आपको व्यक्तिगत रूप से 30 जनवरी को दोपहर में श्रीनगर में आयोजित होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह समारोह महात्मा गांधी की स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने इस दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा के खिलाफ अपने अथक संघर्ष में अपना जीवन बलिदान कर दिया था।
ये भी पढ़ें-यूपीडब्लूजेयू रामपुर जिला ईकाई का गठन, आमिर बने अध्यक्ष, रविशंकर महासचिव