Tuesday - 29 October 2024 - 2:22 PM

कोरोना को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर फिर साधा निशाना

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कोरोना को लेकर फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि महामारी के दौर में भाजपा सरकार का कोई भी तंत्र-मंत्र काम नहीं कर रहा हैं। जिंदगियां दम तोड़ रही हैं, लोग तड़प कर मर रहे हैं।

इस अमानवीय स्थिति में भी दवाओं, आक्सीजन, वेंटीलेटर और बेड़ की आपूर्ति के बहाने कुछ लोग कालाबाजारी में जुट गए हैं, प्रशासन मूकदर्शक बना है।प्रदेश भर में स्वास्थ्य सिस्टम ध्वस्त है। इस अव्यवस्था के लिए भाजपा सरकार ही पाप की भागी है।

ये भी पढ़े: कोरोना ने खत्म कर दी 14 दिन में तीन पीढ़ियां, नहीं बचा कोई चिराग जलाने वाला

ये भी पढ़े: UP में कोरोना हुआ और खतरनाक : रिकॉर्ड 37238 नए केस, लखनऊ में भी बुरा हाल

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का आपदा को अवसर में बदलने का काम धड़ल्ले से हो रहा है। निजी अस्पतालों में मंहगी दरों पर भर्ती हो रही है। आक्सीजन की बाजार में भारी कमी है। अब सरकार ने जरूरतमंदों को भी सीधे बिक्री पर रोक लगाकर संकट को और बढ़ावा दिया है।

आवश्यक दवाएं और इंजेक्शन अस्पतालों में नहीं है, पर चोरबाजार में हर चीज उपलब्ध है। मुख्यमंत्री लापरवाह अधिकारियों के साथ कड़ाई के रोज ही बयान देते है लेकिन राजधानी लखनऊ में ही कोविड कंट्रोल रूम में बैठे अफसर न फोन उठा रहे हैं और नहीं मिल रहे है।

परेशान लोगों की गुहार सुनने वाला कोई नहीं। उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? श्मशान गृहों और कब्रिस्तानों में जगह नहीं बची है। वाराणसी में शव जलाने वाली मशीन गर्म होकर खराब हो गई। प्रशासन तो बेलगाम है, मुख्ममंत्री का कंट्रोल कहीं नहीं रह गया है।

ये भी पढ़े:कौन है 20 वर्षीय देवदत्त पडिक्कल, जिसके आगे विराट भी लगे फीके

ये भी पढ़े: स्वस्थ हो रहें कोरोना मरीजों को दूसरे वार्डो में भर्ती करने के निर्देश जारी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com