पॉलिटिकल डेस्क। देश में इन दिनों चुनाव का माहौल है और नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी बीच गुरूवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है कि, किसानों और अख़बारों से ख़बर मिली है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दी गई राशि 24 घंटे के अंदर ही किसानों के खातों से वापस ले ली गई। भयंकर जुमला पार्टी तो अब वादाखिलाफ़ी के साथ जनता को धोखा भी दे रही है। मैं अपील करता हूँ कि इसकी फ़ौरन जाँच हो और सच सामने लाया जाए।
अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट में एक लेटर भी पोस्ट किया है, जिसमें मामले की विस्तृत जानकारी दी है।
पढ़े पूरा लेटर-
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक फरवरी को अपनी वर्तमान सरकार के आखिरी बजट में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ लांच की थी. इस योजना को एक दिसंबर 2018 से लागू किया है. इसके तहत देश के लघु एवं सीमांत किसानों को हर साल 6000 हजार रुपये उनके बैंक खातों में भेजा जाना है. यह पैसा 2-2 हजार रुपये की समान किस्तों में दिया जाना है. योजना में देश के करीब 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसान शामिल हैं. योजना की पहली किस्त 26 फरवरी से मिलनी शुरू हो गई है.