लखनऊ। फिरोजाबाद में चाचा और भतीजे के बीच में कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। शिवपाल यादव अपने भतीजे के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं और जीत का दावा भी कर रहे हैं। चुनाव के दौरान कई बार शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव को अपने निशाने पर लिया है जबकि इसके आलावा लगातार शिवपाल यादव अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं।
तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है और शिवपाल यादव अपनी जीत की बात कह रहे हैं तो दूसरी ओर उनके भतीजे अक्षय यादव ने शिवपाल यादव पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रसपा का वजूद 23 मई को खत्म हो जायेगा। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि सारा वोट सपा को जा रहा है।
अक्षय यादव ने साफ कर दिया है कि यहां पर दूसरी पार्टी को कुछ नहीं मिलने वाला है। अपने चाचा शिवपाल यादव को करारा जवाब देेते हुए कहा कि यहां से मैं पहले से सांसद था, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने हमें टिकट दिया है तो हम कहां संस्कार भूले हैं. हम तो पार्टी धर्म का पालन कर रहे हैं।
महाभारत के युद्ध में जैसे कृष्ण ने धर्म का पालन किया था वैसे ही मैं धर्म का पालन कर रहा हूं। उन्होंने चाचाद को बीजेपी से मिले होने की बात भी कही है। कुल मिलाकर देखा जाये तो सपा से किनारा कर चुके शिवपाल यादव को फिरोजाबाद सीट से उन्हें काफी उम्मीदे हैं। इस वजह से वह लगतार जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन ये इतना आसान नहीं है। सपा के गढ़ में शिवपाल यादव सफल होंगे या नहीं या तो आने वाला वक्त बतायेंगा।