न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में मची राजनीतिक हलचल के बीच संजय राउत ने एक बार फिर ऐलान किया है कि आज शाम उद्धव ठाकरे को नेता के तौर पर चुन लिया जाएगा। पांच साल तक उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अजित पवार हमारे साथ हैं।
संजय राउत ने बताया कि शरद पवार ने अजित पवार से बात की और कहा कि आपको माफ कर देंगे आप वापस आ जाओ। बता दें कि अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि आज शाम पांच बजे एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की फिर बैठक होगी। इसमें तीनों की ओर से अपना नेता चुना जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले तीनों पार्टियां मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगा चुकी हैं, ऐसे में उनका नेता चुना जाना तय है।
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने भी ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफ़ा सौंपा। जिस पर महाराष्ट्र के राज्यपाल ने देवेंद्र फडणवीस को वैकल्पिक व्यवस्था तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के लिए कहा है।
बता दें कि शनिवार को अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के साथ शपथ ली थी लेकिन उन्होंने अभी तक उपमुख्यमंत्री पद का कार्यभार नहीं संभाला था। ऐसे में कार्यभार संभालने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। एनसीपी नेताओं की ओर से लगातार कोशिश की जा रही थी कि अजित पवार को मना लिया जाए।