Tuesday - 29 October 2024 - 3:48 AM

राहुल के बयान का अजय राय ने क्यों किया समर्थन?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी को जोरदार झटका देते हुए कुल 43 सीटें जीतकर अपना दबदबा कायम किया है। इस जीत से कांग्रेस में नया जोश भरता हुआ नजर आ रहा है।

रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़तीं तो वह प्रधानमंत्री मोदी को दो से तीन लाख वोटों से हरा देती।

राहुल गांधी के इस बयान पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि हम सबने आग्रह किया था कि प्रियंका लड़ें. वाकई वो लड़ती तो मुक़ाबला दिलचस्प होता।

PHOTO : SOCIAL MEDIA

राहुल गांधी ने  आगे कहा कि मैं यह बात अहंकार में आकर नहीं कह रहा हूं. मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को संदेश दिया है कि वे उनकी राजनीति से खुश नहीं हैं। उन्होंने केवल और केवल नफरत के आधार पर चुनाव लड़ने का काम किया. नफरत और हिंसा के खिलाफ देश की जनता अब खड़ी हो चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com