स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ । अविजय चेस अकादमी में खेली गयी तेरहवी अविजय खुली शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में पवन बाथम ने स्कन्द त्रिपाठी को पराजित कर सभी संभावित 5अंको के साथ विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। स्कन्द त्रिपाठी, हर्षित अमरनानी और देवेन्द्र सभी ने 4-4 अंक बनाये परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः दुसरे से चौथे स्थान पर रहे।
अंडर 16 आयु वर्ग में सी एम् एस महानगर के आर्यन पांडे ने 2.5 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि लामर्ट के अथर्व रस्तोगी और जॉन बास्को कॉलेज के शिवांश ने 2-2 अंक बनाये परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर 12 आयु वर्ग में जॉन बास्को कॉलेज के मीतांश और सी एम् एस गोमतीनगर के संयम ने 2-2 अंक बनाये परन्तु टाई ब्रेक में मीतांश को प्रथम और संयम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। लामर्ट गर्ल्स की सिमरन सेठ एम् आर जैपुरिया की सान्वी और अक्शिन सभी ने 1.5-1.5 अंक बनाये परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः तीसरे से पांचवे स्थान पर रहे।