जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता अजय माकन को अब कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। दरअसल अब पार्टी ने उनको नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।
इसके साथ ही अजय माकन अब पवन कुमार बंसल की जगह नए AICC कोषाध्यक्ष होंगे। उनकी नियुक्ति पर मुहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कल लगा दी है।
वहीं राहुल गांधी के अलावा पार्टी के बड़े नेताओं ने उनका समर्थन किया था। ऐसे में अजय माकन ने कई दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस के कोषाध्यक्ष बने हैं।
वहीं जानकारी मिल रही है अजय माकन को मदद देने के लिए जल्द ही सह-कोषाध्यक्ष का एलान किया जा सकता है।
अजय माकन राहुल गांधी के भरोसेमंद चेहरा माने जाते हैं। अब अजय माकन उन लोगों में शामि ला हो गए जिन्होंने कभी कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के रूप में काम किया था। बता दें कि पंडित उमा शंकर दीक्षित, प्रणब मुखर्जी, सीताराम केसरी, अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा ऐसे कांग्रेसी नेता है जो कांग्रेस पार्टी में रहकर कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली है।
वहीं कहा तो ये भी जाता है कि कोषाध्यक्ष को कांग्रेस अध्यक्ष के बगल में और पार्टी संगठन के प्रभारी एआईसीसी महासचिव के बराबर बैठाया जाता है।
अगर आपको याद हो तो अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा एआईसीसी कोषाध्यक्ष थे, तब संगठन के प्रभारी एआईसीसी महासचिव महासचिव का पद कोषाध्यक्ष के पास होता था।
अजय माकन कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार है। इतना ही नहीं कांग्रेस में कलह को खत्म करने के लिए वो खासतौर काम करते रहे हैं।
राजनीतिक तौर पर राहुल गांधी की आंख और कान माने जाने वाले माकन को अब नई जिम्मेदारी मिलने के कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैंं।
उन्होंने अशोक गहलोत के सीएम बने रहने पर कई बार बयान दिया है जबकि आम आदमी पार्टी के साथ भी तालमेल को लेकर कई बार बयान दिया है जबकि वो प्रशांत किशोर को भी पार्टी से जोडऩे की बात करते रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि अजय माकन अब इस नये पद पर रहकर कांग्रेस को कैसे मजबूती देते हैं।