लखनऊ । अजय शुक्ला और सूरज मिश्रा की शानदार बल्लेबाजी की मदद से इकाना अकादमी ने विन्टर कप सिरीज प्रतियोगिता में मिनीस्टेडियम राजाजीपुरम को १६६ रनों से हरा दिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुये इकाना अकादमी ने निर्धारित ३५ ओवर में छह विकेट पर २५८ रन बनाये अजय शुक्ला ने ७८ गेंदों पर ग्यारह चौको की मदद से ७६ रन तथा सूरज मिश्रा ने ५२ गेंदों पर दस चौकों की सहायता से ६८ रनों का योगदान दिया।
अभिषेक यादव ने २३ गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से ३३ तथा सूर्यान्श सिंह ने २३ रन बनाये। आदित्य प्रियदर्शी ने दो तथा सौरभ कुमार,दिष्य मिश्रा, अभिषेक सिंह व शिखर प्रताप सिंह ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में मिनीस्टेडियम राजाजिपुरम २३.३ ओवर में ९३ रनों पर सिमट गयी।
शिखर प्रताप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुये ३९ गेंदों पर नौ चौकों की मदद से धुआधार ४७ रनों की पारी खेली जबकि उत्कर्ष करवरिया और शिवांस कौशल ने क्रमशा १३-१३ रन बनाये अरविन्द कनौजिया और रमन यादव ने तीन-तीन तथा सुरज मिश्रा और अजित ने एक-एक विकेट लिया।