जुबिली न्यूज डेस्क
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और इन अपकमिंग फिल्म ‘पीएस-2’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं. पिछले साल ‘पीएस-1’ को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला था. अब दूसरा पार्ट अप्रैल में रिलीज होगा. इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम टैक्स न भरने के मामले से जुड़ गया है. इस मामले में उन्हें नासिक के तहसीलदार ने नोटिस भेजा है.
बता दे कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल में नासिक के सिन्नर में अड़वाड़ी इलाके में एक पवन चक्की के लिए जमीन खरीदी दी थी. जमीन का 1 साल का टैक्स 21, 960 रुपए बकाया है. इस बकाये को चुकाने के लिए सिन्नर के तहसीलदार ने ऐश्वर्या राय को नोटिस भेजा है. अड़वाड़ी के पहाली एरिया में ऐश्वर्या की 1 हेक्टेयर जमीन है. ऐश्वर्या ने इस जमीन के 1 साल से बकाया टैक्स को नहीं भरा.
ये भी पढ़ें-बॉडी बिल्डर को अंगडाई लेना पड़ा भारी, हो गई मौत, जानें मामला
ऐश्वर्या राय के साथ-साथ इन लोगों को नोटिस
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस पर कोई जवाब भी तहसीलदार को नहीं दिया. जिसकी वजह से रेवेन्यू डिपार्टमेंट ऐश्वर्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा है. रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने मार्च के आखिरी तक कर चुकाने के लिए उन्हें नोटिस भेजा है. बता दें, सिर्फ ऐश्वर्या के साथ-साथ 1200 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं. इन सभी लोगों की प्रॉपर्टी इस एरिया में है.
ये भी पढ़ें-क्या 10 रुपये के सिक्के बाजार में चलने बंद हो गए ? जानें