Saturday - 26 October 2024 - 8:35 AM

उन्नाव रेप पीड़िता की मां को टिकट देने पर सेंगर की बेटी ने प्रियंका से पूछा ये सवाल?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। गुरुवार को प्रियंका गांधी ने उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करते हुए बताया कि पार्टी ने इनमें 50 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री, समाजसेवी और संघर्षशील महिलाओं को मौका दिया गया है। उन्नाव की रेप पीडि़ता की मां को भी प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं नोएडा से पंखुड़ी पाठक को उतारा गया है।

उधर सदर विधानसभा से उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता की मां आशा सिंह को कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शनिवार को कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने टिकट देने पर प्रियंका गांधी पर जोरदार हमला बोला है।

यह भी पढ़ें :  …तो इसलिए कांग्रेस नेत्री ने खुद पर चलवाई थी गोली

यह भी पढ़ें :  यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ?

यह भी पढ़ें :   देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब ढ़ाई लाख नए केस

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है और कहा है कि लडक़ी हूं सच सबके सामने लाने के लिए मैं भी लड़ सकती हूं। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान प्रियंका गांधी को लेकर कहा है कि नैतिकता का धर्म उन्हें कभी माफ नहीं करेंगा।

ऐश्वर्या ने आगे कहा

कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने वीडियो में कहा है कि जिस मां-बेटी (गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह) को आपने (प्रियंका गांधी वाड्रा) टिकट दिया है, उन पर आईपीसी की धारा 420 के अलावा नकली टीसी बनवाने का मुकदमा भी दर्ज है। आपने जिस परिवार को टिकट दिया है, उस पर उन्‍नाव में ही दर्जनों मामले दर्ज हैं।

https://twitter.com/SengarAishwarya/status/1482330331600797698?s=20

इसी मामले में अभी-अभी उनकी जमानत अर्जी खारिज हुई है.’ उन्‍होंने आगे कहा कि जब मेरी मां को टिकट मिला था तब तो आपकी (प्रियंका गांधी वाड्रा) पार्टी को सारा धर्म-अधर्म याद आ गया था।

ऐश्‍वर्या ने कहा, ‘यह एडमिटेड फैक्‍ट है कि उस समय (रेप की घटना के वक्‍त) मेरे पिता (कुलदीप सिंह सेंगर) का लोकेशन 17 किलोमीटर दूर उनके उन्‍नाव कार्यालय में पाई गई थी।आज मैं सबके सामने कहती हूं कि यदि इस बात का एक भी सबूत है कि मेरे पिता ने इनकी ओर (गैंगरेप पीड़िता) आंख उठाकर भी देखा है तो मेरे पूरे परिवार को फांसी की सजा सुना दी जाए।’

 

 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com